चूरू. जिला मुख्यालय स्थित सेठाणी के जोहड़ के सौंदर्य को और निखारने के लिए भारत स्काउट-गाइड की ओर से बुधवार को श्रमदान कर झाड़-झंखाड़ साफ किये गए एवं जोहड़ के अंदर सफाई की गई। इस दौरान स्काउट सीओ महिपाल ङ्क्षसह तंवर के नेतृत्व में स्काउट और गाइड ने जोहड़ के बाहर साफ-सफाई की तथा पानी के अंदर से भी लोगों द्वारा डाली गई पॉलीथिन, बोतलें आदि निकालीं। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मौके पर पहुंचकर स्काउट-गाइड्स का हौसला बढ़ाया और श्रमदान के दौरान एक घण्टे से अधिक मौजूद रहे।
चूरू. जिला मुख्यालय स्थित सेठाणी के जोहड़ के सौंदर्य को और निखारने के लिए भारत स्काउट-गाइड की ओर से बुधवार को श्रमदान कर झाड़-झंखाड़ साफ किये गए एवं जोहड़ के अंदर सफाई की गई। इस दौरान स्काउट सीओ महिपाल ङ्क्षसह तंवर के नेतृत्व में स्काउट और गाइड ने जोहड़ के बाहर साफ-सफाई की तथा पानी के अंदर से भी लोगों द्वारा डाली गई पॉलीथिन, बोतलें आदि निकालीं। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मौके पर पहुंचकर स्काउट-गाइड्स का हौसला बढ़ाया और श्रमदान के दौरान एक घण्टे से अधिक मौजूद रहे। उन्होंने स्काउट््स-गाइड्स की ओर से किये गए कार्य की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास किये जायेंगे कि परिसर की साफ-सफाई बनी रहे। उन्होंने इस दौरान नगर परिषद कमिश्नर अभिलाषा ङ्क्षसह से कहा कि जोहड़ के चारों तरफ इसमें साफ-सफाई रखने और कचरा नहीं डालने संबंधी बोर्ड लगवाएं। साथ ही उन्होंने जोहड़ में फाउंटेन लगाने के लिए भी कहा। उन्होंने आमजन से भी जोहड़ को साफ सुथरा बनाये रखने की अपील की और कहा कि अपने धार्मिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए भी हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि पानी और परिसर की स्वच्छता बनी रहे। हर आदमी सोचता है कि मेरे एक नारियल से क्या होगा, लेकिन छोटी-छोटी चीजों का बहुत फर्क पड़ता है। जिला कलक्टर ने कहा कि स्काउट-गाइड बेहतर कार्य करते हुए समाज मे रचनात्मक योगदान दें और स्काउट-गाइड की छवि को और बेहतर बनाएं। उन्होंने कहा कि स्काउट््स की ओर से किये गए इस श्रमदान से समाज में सार्वजनिक संपत्ति के बेहतर रखरखाव और स्वच्छता को लेकर अच्छा संदेश जाएगा। इस दौरान कमिश्नर अभिलाषा ङ्क्षसह, स्काउट मास्टर झाबर मल माहिच, राधेश्याम सैनी, शीशराम, नवीन पूनिया, वीरेंद्र ङ्क्षसह,ओमप्रकाश, बबीता, कमला देवी सहित स्काउट-गाइड से जुड़े पदाधिकारी, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर, रेंजर आदि मौजूद रहे।
वंचित बच्चों को टीकाकरण के लिए करेंगे प्रेरित
चूरू. जिले में टीकाकरण से वंचित 2 वर्ष तक के नन्हें-मुन्नों व गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने के लिए जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठन प्रेरित करेंगे। बुधवार को को यूनिसेफ व चिकित्सा विभाग की ओर से जनप्रतिनिधि पार्षदों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की आरसीएचओ कार्यशाला के डीआईसी सेंटर पर आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बीमारियों से बचाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 7 मार्च से 13 मार्च तक चलाये जा रहे सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण के बारे में बताया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान में लाईन लिस्ट के अनुसार वंचित बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा है । जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विश्वास मथुरिया ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान में उन्हीं बच्चों को शामिल किया गया हैं, जो नियमित टीकाकरण से किसी भी कारणवश वंचित रह गए है । ऐसे बच्चों का हैड काउंट सर्वे करवाकर उनकी सूची तैयार कर टीकाकरण किया गया है।