28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पापा की परी मिली सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में, जानिए पूरी घटना

करीब पांच दिन दौड़धूप करने के बाद आखिर पुलिस को इस ब्लाइंड मर्डर में अब नई राह मिली है। मामला जिले के भानीपुरा थाना इलाके के गांव खेजड़ा का है। जहां गांव की रोही में पास बे-रहमी से हत्या कर सड़क किनारे एक नाबालिग लड़की का सड़क किनारे मिट्टी में आधा गड़ा शव मिला था। युवती की पहचान होने के बाद अब पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के घेरे में अब युवती से सम्पर्क रखने वाले और अपने लोग है।

2 min read
Google source verification
churu_news_1.jpg

चूरू. सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पड़ी एक युवती की लाश को आखिर छठे दिन पहचान मिल गई। मृतका के पिता ने अपनी बेटी को पहचान लिया। इधर, करीब पांच दिन दौड़धूप करने के बाद आखिर पुलिस को इस ब्लाइंड मर्डर में अब नई राह मिली है। मामला जिले के भानीपुरा थाना इलाके के गांव खेजड़ा का है। जहां गांव की रोही में पास बे-रहमी से हत्या कर सड़क किनारे एक नाबालिग लड़की का सड़क किनारे मिट्टी में आधा गड़ा शव मिला था। युवती की पहचान होने के बाद अब पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के घेरे में अब युवती से सम्पर्क रखने वाले और अपने लोग है। क्योंकि इस तरह से बेरहमी से हत्या की पुरानी वारदातों को देखा जाए तो अधिकतर मामलों में अपने ही सामने आए हैं। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि युवती नोहर के देवासर गांव की रहने वाली 17 वर्षीय सुमन है। देवासर निवासी भजनगर गुंसाई ने युवती की पहचान अपनी पुत्री के रूप में की है।

एक माह से थी घर से लापता

परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया है कि सुमन 15 जनवरी को घर से बिना बताई निकल गई थी। इसके बाद उसने परिवार के लोगों से सम्पर्क नहीं किया। पुलिस की जानकारी में यह भी आया है कि सुमन इससे पहले भी घर से बिना बताए गई थी। वह किन लोगों के साथ गई है। इसका अभी पता नहीं चल पाया है। ऐसे में पुलिस युवती व उसके परिवार के लोगों के मोबाइल नंबरों के साथ बीटीएस में आए नंबरों की भी समीक्षा कर रही है।
अपने भी है शक के घेरे में
युवती के परिवार व नजदीकी लोग भी पुलिस के शक के घेरे में हैं। इसका प्रमुख कारण युवती के शव की पहचान में देरी भी माना जा रहा है। हालांकि युवती के पिता की ओर से थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवा दिया गया है।

कहां है कटा हुआ हाथ

बेरहमी से हत्या के इस मामले में मौके की िस्थति से जाहिर है कि युवती की हत्या की वारदात को दूसरी जगह पर अंजाम दिया गया है। शव की पहचान नहीं हो पाए। ऐसे में उसके शव को निवस्त्र कर सड़क किनारे गाड़ा गया। लेकिन पुलिस को मौके पर उसका एक हाथ नहीं मिला। पुलिस अब उस मौके की भी तलाश करेगी। साथ ही कटा हुआ हाथ बरामद करना भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

परिवार ने नहीं लिया शव, हत्यारों को गिरफ्तार करने की मां
युवती का शव सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है। वही देवासर गांव से भानीपुरा पुलिस थाने पहुंचे लोगों ने युवती की बेरहमी से हत्या करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी तक युवती का शव नहीं लिया जाएगा।