
बीदासर. कस्बे में होली पर्व को लेकर सेन मंदिर के पास कोडामल बैंगवानी के नोहरे में आठ दिवसीय आपणो रंगारंग फाग उत्सव व चंगोत्सव कार्यक्रम हुआ।

साहवा. श्री श्याम चंग मण्डली के तत्वावधान में शनिवार को 11 दिवसीय फागो महोत्सव का शुभारम्भ सरपंच कर्मचन्द नैण की अध्यक्षता एवं एसबीआई शाखा प्रबंधक विजेन्द्र चौहाण के आतिथ्य में हुआ।

श्रीराम कथा का चरित्र जगाता है सौहार्द भाव राजलदेसर. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर परिसर में चल रही श्रीराम कथा श्रवण करने शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कथावाचक वृंदावन के रामस्नेही रामानंद महाराज ने कहा कि श्रीराम कथा जीव को आदर्श पथ पर चलने की प्रेरणा देती है। महाराज ने कहा कि श्रीराम का चरित्र पारिवारिक रिश्तों की अहमियत को दर्शाता हुए जाति-पाती के भेदभाव को मिटाकर मनुष्य जीवन में सौहार्द की भावना जगाता है। उन्होंने कहा कि विद्वान बनना आसान है परंतु इंसान बनना बहुत कठिन है।

बीदासर. कस्बे में होली पर्व को लेकर सेन मंदिर के पास कोडामल बैंगवानी के नोहरे में आठ दिवसीय आपणो रंगारंग फाग उत्सव व चंगोत्सव कार्यक्रम हुआ।

सादुलपुर. साईं नाथ बाबा मंदिर के 13वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। साईं नाथ बाबा की पूजा अपना से प्रारंभ कार्यक्रम में महिलाओं ने भजन कीर्तन कर पूजा अर्चना की।

चूरू में फागोत्सव के तहत मंदिर में फाल्गुनी मंगल गीत गाती महिलाएं।