scriptPatrika Photo Gallery- नीट में जी तोड़ मेहनत और प्रेरणा से पाई सफलता | Patrika News
चुरू

Patrika Photo Gallery- नीट में जी तोड़ मेहनत और प्रेरणा से पाई सफलता

चूरू. श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी उमावि के विद्यार्थी निर्मल आसेरी का नीट-2023 में चयन होने पर निर्मल व उसके पिता का विद्यालय प्रबन्ध कमेटी व स्टाफ ने सम्मान किया। संस्था प्रधान जगदीश प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि छात्र ने एससी कैटेगरी में 720 में से 618 अंक प्राप्त कर 401 वीं रैंक हासिल की। हर विद्यार्थियों को अपने जीवन मे कड़ी से कड़ी मेहनत करनी चाहिए। छात्र निर्मल की विशेष बात यह रही कि भालेरी से आना जाना करके जैन स्कूल से कक्षा 11 व 12 में नियमित अध्ययन किया।

चुरूJun 17, 2023 / 01:21 pm

Vijay

Patrika Photo Gallery- नीट में जी तोड़ मेहनत और प्रेरणा से पाई सफलता
1/5

चूरू. नीट में चयनित अभ्यर्थियों का अभिनंदन करते शिक्षक।

Patrika Photo Gallery- नीट में जी तोड़ मेहनत और प्रेरणा से पाई सफलता
2/5

चूरू. श्री जैन श्वेतांबर स्कूल में नीट चयनित निर्मल का अभिनंदन करते विद्यालय के शिक्षक।

Patrika Photo Gallery- नीट में जी तोड़ मेहनत और प्रेरणा से पाई सफलता
3/5

चूरू. गीतांजली स्कूल में नीट में चयनित खुशबू का सम्मान करते निदेशक।

Patrika Photo Gallery- नीट में जी तोड़ मेहनत और प्रेरणा से पाई सफलता
4/5

चूरू. जतिन का सम्मान करते लोग।

Patrika Photo Gallery- नीट में जी तोड़ मेहनत और प्रेरणा से पाई सफलता
5/5

सादुलपुर. आशा देवी इंटरनेशनल स्कूल की ओर से टॉपर विद्यार्थियों के सम्मान में विजय रथ यात्रा निकाली गई। निदेशक डा. कौशल पूनिया ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 की सीबीएसई तथा दसवीं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को घोड़ा बग्गी एवं अन्य वाहनों में बैठाकर विजय रथ यात्रा निकाली गई। विजय रथ यात्रा विद्यालय से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार श्रीनाथ अस्पताल, पुराना सरकारी हॉस्पिटल होते हुए श्याम मंदिर के पास संपन्न हुई। संरक्षक रामप्रताप पूनिया, संरक्षिका आशा देवी पूनिया के साथ-साथ सह निदेशक डॉ स्नेहा पूनिया शामिल रहे। इस अवसर पर 18 छात्र छात्राएं घोड़ा बग्गी पर सवार होकर चल रहे थे तथा शहर में अनेक स्थानों पर विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर उत्साहवद्र्धन किया। इसके साथ साथ जगह-जगह शीतल जल ,जूस शरबत, जीरा जल, फल आदि की व्यवस्था की गई। इस मौके पर राजवीर ङ्क्षसह झुरिया, डा. हरिराम रोहिल्ला, डॉ एसएम राइका, तेरापंथ युवक परिषद, भारतीय मजदूर संघ, ई मित्रा एसोसिएशन, एचडीएफसी बैंक मेडिकल स्टोर एसोसिएशन, व्यापार मंडल, भाजपा नेता राम ङ्क्षसह कस्वा ने विद्यार्थियों तथा अभिभावकों का अभिनंदन किया।

Hindi News / Photo Gallery / Churu / Patrika Photo Gallery- नीट में जी तोड़ मेहनत और प्रेरणा से पाई सफलता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.