जलदाय विभाग के अधिकारियों को मेले में श्रद्धालुओं कि अधिकता को देखते हुए पानी का स्टॉक रखने के निर्देश दिए।
चूरू, जिले के सिद्धपीठ सालासर धाम में आगामी आसोज की शरद पूर्णिमा पर भरे जाने वाले लक्खी मेले को लेकर बुधवार को श्री हनुमान सेवा समिति सभागार में चूरू जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिसमें मेले के दौरान की जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। जलदाय विभाग के अधिकारियों को मेले में श्रद्धालुओं कि अधिकता को देखते हुए पानी का स्टॉक रखने के निर्देश दिए।
पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन बाबूलाल वर्मा से कहा कि सड़कों को सही किया जाए। पुलिस थाना सालासर व सीकर तिराहे तक की सड़क को सही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सालासर से भांगीवाद सड़क को तुरंत सही करने के निर्देश दिए। सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में भरे जाने वाले लक्खी मेला तीसरी आंख की निगरानी में रहेगा । श्री हनुमान सेवा अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि मंदिर परिसर सहित आस-पास पूरा क्षेत्र व मेला सीसीटीवी कैमरे कि निगरानी में रहेगा। इसको लेकर 180 से अधिक सीसीटीवीकैमरे लगाए गए हैं। जिनका कंट्रोल रूम श्री हनुमान सेवा समिति व मंदिर परिसर में रहेगा। बैठक में सुजानगढ एडीएम सीओ रामप्रताप विश्नोई, एसएचओ संदीप विश्नोई, महावीर प्रसाद पुजारी, भंवरलाल पुजारी, यशोदानंदन पुजारी, मांगीलाल पुजारी, सत्यप्रकाश पुजारी, नितिन पुजारी, बनवारी पुजारी, नागरमल पुतारी, धोलू पुजारी, बबलू पुजारी, जीतमश शर्मा, भगवानाराम शर्मा पटवारी बाबुलाल राव सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थि रहे।
पुलिसबल होगा तैनात
कानून व्यवस्था को लेकर चूरू पुलिस अधिकक्षक दिगंत आनंद ने कहा कि वर्दी एवं सादा वर्दी में भारी पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा मेला ग्राउण्ड, मुख्य बाजार, अंजनी माता रोड़ व लगने वाली के पास जवानें की तैनाती की जाएगी। महिला पुलिस भी तैनत की जाएगी। दो दर्जन से अधिक पुलिस बल के जवानों को रिजर्व रखा जाएगा। ताकि किसी प्रकार कि अनहोनी होने पर मौके पर भेजा सके।
कलक्टर व एसपी ने किया निरीक्षण
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग व पुलिस अधिकक्षक दिगंत आनंद ने मंदिर परिसर, मेला ग्राउण्ड, अंजनी माता रोड़ व मंदिर परिसर से श्रद्धालुओं कि निकासी सहित संवेदनशील जगहों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला को लेकर किसी भी प्रकार कि कौताही नहीं बरती जाए। यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बालाजी के दर्शन में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
अतिक्रमण व वनवे रास्ते का सुझावा
आम रास्तों पर लोगों के द्वारा किए अस्थाई अतिक्रमण को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। इस दौरान कलक्टर ने रास्तों पर किए अतिक्रमण देखे। अंजनी माता रोड़ पर रास्ते को वनवे करने के बारे में भी चर्चा की गई। मेले के दौरान डाक ध्वजा लेकर आने वाले व पेटपानियों पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। इसके अलावा ढोल नगाड़े व डीजे पर रोक लगाई गई है ताकि मेले के दौरान श्रद्धालु सुगमता से बालाजी के दर्शन कर सके।
फायर ब्रिगेड भेंट की
सलासर. बुधवार को चूरू जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग व पुलिस अधिक्षक दिंगत आनंद ने बुधवार को फायर ब्रिगेड कि गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंद पुजारी ने बताया कि गणेश पुजारी से प्रेरित होकर दिल्ली निवासी भामाशाह एनडी गर्ग, विनोद गर्ग व बलराज गर्ग ने सालासर बालाजी मंदिर को फासर ब्रिगेड भेंट की है।