20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी के साथ घर बसाने के लिए पति को पिलाई जहरीली शराब, फिर 5 घंटे तक किया मरने का इंतजार

सरदारशहर. प्रेमी के साथ रहने के लिए एक महिला ने पति को अपने हाथों से जहरीली शराब पिलाई। पांच घंटे तक वह पति के मरने का इंतजार करती रही। मामला सरदारशहर थाना क्षेत्र की है।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Akshita Deora

Aug 13, 2023

churu.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/चूरू. सरदारशहर. प्रेमी के साथ रहने के लिए एक महिला ने पति को अपने हाथों से जहरीली शराब पिलाई। पांच घंटे तक वह पति के मरने का इंतजार करती रही। मामला सरदारशहर थाना क्षेत्र की है। करणसर गांव की रोही में एक युवक की मौत के मामले में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि पूर्णाराम की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सिलोचना और उसके प्रेमी दलीप पुत्र बुदाराम मेघवाल निवासी डेलवा बस्ती चक 295 आरडी लूणकरणसर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सिलोचना तीन बच्चों की मां है और आरोपी दलीप के भी पांच बच्चे हैं। दोनों के परिवार बंटाई पर खेत लेकर खेती का कार्य करते हैं। दोनों के खेत पास-पास थे। इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गए। दलीप का उसके घर आना-जाना शुरू हो गया। पूर्णाराम ने कई बार विरोध किया, लेकिन सिलोचना नहीं मानी।
यह भी पढ़ें : विरोध में छठे दिन भी बंद रहा बाजार, तनाव के हालात, मोर्चा संभालने चूल्हा-चौका छोड़ धरनास्थल पहुंचीं महिलाएं


पूर्णाराम के परिवार के अन्य लोगों को भी दिलीप पर शक हो गया था। करीब तीन माह पूर्व सिलोचना और दलीप ने पूर्णाराम की हत्या की साजिश रची। सिलोचना ने दलीप से विषाक्त पदार्थ (जहर) मंगवाया और शाम को पूर्णाराम के घर आने से पहले ही उसे शराब की बोतल में मिला दिया। इसके बाद उसने पूर्णाराम को अपने हाथों से शराब पिलाई। शराब पीते ही पूर्णाराम तड़पने लगा, लेकिन सिलोचना को दया नहीं आई। वह करीब पांच घंटे तक पति के मरने का इंतजार करती रही। आखिरकार पूर्णाराम की मौत होने पर उसने अपने ससुराल पक्ष के लोगों को सूचना दी। रात दो बजे परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। बाद में सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुुंच गई।
यह भी पढ़ें : गौना करने गया था परिवार, अब एक साथ जलेंगी 7 जिंदगियां, शव की ऐसी हालत की कपड़ों से पहचाने गए मृतक


सुहाग के चूड़े पर सिर रखकर रोती रही
पति की हत्या के बाद सिलोचना शनिवार को पुलिस थाने में बैठी रोती रही। पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरू की, तो वह अपने हाथों में पहने सुहाग के चूड़े पर अपना सिर रखकर रोती रही। सिलोचना ने कहा कि मेरा पति पूर्णाराम रात को बाहर से ही शराब पीकर घर आया था। वह बाहर से ही जहर खाकर आया होगा। उसके प्रेमी दलीप ने पुलिस से कहा कि हमें तो साथ रहना था, इसलिए हमने पूर्णाराम की हत्या की।