शहर के डीजे संचालकों को मोर म्यूजिक प्राइवेट कंपनी गाने बजाने के लिए लाइसेंस बनाने के लिए परेशान कर डीजे को सीज करवाने की धमकी दे रही है।
डीजे संचालकों ने एसपी राहुल बारहट को ज्ञापन सौंपकर राहत दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि चूरू नगर परिषद क्षेत्र में रात्रि 10 बजे बाद सभी डीजे ऑपरेटर अपना डीजे बंद करना चाहते हैं। जिसका पूरी डीजे यूनियन समर्थन करती है। रात 10 बजे बाद डीजे बजने पर प्रशासन अगर कार्रवाई करता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।
वहीं दूसरी ओर मोर म्यूजिक प्राइवेट कंपनी अपने गाने बजाने पर लाइसेंस बनाने के लिए नाजायज परेशान कर रही है। लाइसेंस नहीं बनाने पर प्रशासन से डीजे को सीज करवाने की धमकी दे रही है। ज्ञापन सौंपने वालों में भवानीशंकर ओझा, मनफूल, सुमेर मील, संजय सहारण, रामनिवास, सुरेंद्र सहारण, उदाराम, शिवकरण व रामचंद्र आदि मौजूद थे।