23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश से अनेक स्थानों पर भरा पानी

सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके थोड़ी देर बाद ही झमाझम बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों से गर्मी से राहत मिली। बारिश से शहर में जगह-जगह पानी भर गया।

2 min read
Google source verification
बारिश से अनेक स्थानों पर भरा पानी

बारिश से अनेक स्थानों पर भरा पानी

सादुलपुर. weather report सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके थोड़ी देर बाद ही झमाझम बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों से गर्मी से राहत मिली। बारिश से शहर में जगह-जगह पानी भर गया। दुकानदार सूरजभान शर्मा, करण , विजय आदि ने बताया कि रेलवे स्टेशन से पिलानी मोड़ तक बन रही सीसी सड़क के कारण खोदे गए गड्ढे में पानी भर जाने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव भाकरां, राघाछोटी, थान मठुई, राघाबड़ी, सुधिवास, खैरू बड़ी, खैरु छोटी, बीरान, बालाण आदि गांवों में 20 मिनट तक हल्की वर्षा हुई। थानमठुई लम्बोर सहित गांवों में बाजरे की बिजाई का कार्य किया जा रहा है।

किसानों के खिले चेहरे
तारानगर. क्षेत्र में बुधवार दोपहर करीब 1 बजे कुछ देर बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश से कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड मार्ग, अंबेडकर सर्किल, सात्युं बस स्टैंड सहित कई गली मोहल्लों व निचले इलाकों में पानी भर गया जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। लोगों ने बताया कि बारिश से इन मार्गों पर लगातार भारी तादाद में बरसाती पानी फैलने से यहां से 5-6 दिनों से आवागमन तो पूरी तरह से बाधित चल ही रहा है वंही दुकानदारों को अपनी दुकानें भी बंद करनी पड़ी। वंही क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे भी खिले हुए है। किसानों ने अपने खेतों में बुवाई कार्य भी शुरू कर दिया है। कस्बे की बीज की दुकानों पर लोग बुवाई के लिए बीज खरीदते हुए नजर आ रहे हैं।

दो पारियो में परीक्षाएं आज से
चूरू. इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विष्वविद्यालय (इग्नू) की जून टर्म 2023 की अन्तिम वर्ष एवं अन्तिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 01 जून को प्रारम्भ हो रही है। परीक्षाएं दो पारियों में सुबह 10 से दोपहर 01 बजे तक एवं दोपहर 2 से शाम पांच बजे तक होगी। समन्वयक डा.एमएम शेख ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए समस्त परीक्षाएं भारत सरकार एवं डब्ल्यूएचओ. के निर्देशों के अनुरूप आयोजित की जाएगी। समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान मास्क पहन कर आना अनिवार्य है। परीक्षार्थीं प्रवेश पत्र इग्नू की वेबसाईट से डाउनलॉड करें। ये लाना अनिवार्य है। नवीन प्रवेश एवं पुन: पंजीकरण आदि समस्त कार्य ऑन लाईन किए जाएंगे। इग्नू के द्वारा अनुसूचित जाति एवं जन जाति के अभ्यर्थियों हेतु बहुत से चुनिंदा कोर्स में नि:षुल्क प्रवेष दिया जा रहा है।