24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालासर बालाजी की 100 साल पुरानी तस्वीर हो रही वायरल, जानिए क्या है मामला

सोशल मीडिया में बुधवार को सालासर बालाजी धाम की एक तस्वीर वायरल हुई है। यह तस्वीर 100 साल पुरानी बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vishwanath Saini

Sep 21, 2016

सोशल मीडिया में बुधवार को सालासर बालाजी धाम की एक तस्वीर वायरल हुई है। यह तस्वीर 100 साल पुरानी बताई जा रही है। सालासर बालाजी के देशभर में फैले भक्त फेसबुक पर इस फोटो को हाथोंहाथ शेयर कर रहे हैं। इसे खूब LIKE किया जा रहा है। Comments की तो इस पर बाढ़ सी आई हुई है।


दरअसल, यह फोटो 'सालासर बालाजी हनुमान' के नाम से फेसबुक पर बने एक पेज पर बुधवार दोपहर करीब एक बजे अपडेट की गई है। श्वेत-श्याम इस तस्वीर पर श्री सालासर धाम की 100 साल पुरानी दुलर्भ फोटो लिखा हुआ है।



हालांकि राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम यह दावा नहीं कर रहा है कि फोटो 100 साल पुरानी है या नहीं। फोटो अपडेट करने वाले ने यह भी लिखा है कि 'शेयर करके सबों को दर्शन करवाएं, बस 2 सेकंड लगेंगे'।


लाइक व शेयर से दिख रही श्रद्धा

सालासर बालाजी धाम की इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है। श्रद्धालु लाइक, शेयर व कमेंट के जरिए अपनी भावनाओं को बयां कर रहे हैं। आलम यह है कि फोटो अपलोड करने के महज दो घंटे में ही इसे 1032 श्रद्धालुओं ने अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर कर रखा है। 10 हजार से ज्यादा लाइक व 264 कमेंट भी इस तस्वीर पर किए गए हैं।


सालासर का लक्खी मेला 15 को

इस साल सालासर बालाजी का वार्षिक लक्खी मेला 15 अक्टूबर (शरद पूर्णिमा) को भरेगा। मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्रद्धालु नवरात्र की शुरुआत से ही आने लग जाएंगे। मंदिर की सुरक्षा को लेकर 26 सितंबर को हनुमान सेवा समिति सालासर में शाम चार बजे बैठक होगी। अध्यक्षता जिला कलक्टर करेंगे।

यहां क्लिक करके जानें सालासर बालाजी का इतिहास

ये भी पढ़ें

image