RBSE 12th Result 2023: गांव की बेटी हिमांशी शर्मा ने राजस्थान में रचा इतिहास, जानें सफलता का राज

RBSE 12th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं विज्ञान परीक्षा परिणामों में शहर की बेटी हिमांशी शर्मा ने 99.20 अंक प्राप्त कर राजस्थान में टॉपर बनकर कर इतिहास रच दिया।

चुरू

Updated: May 21, 2023 03:05:31 pm

RBSE 12th Result 2023: सादुलपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं विज्ञान परीक्षा परिणामों में शहर की बेटी हिमांशी शर्मा ने 99.20 अंक प्राप्त कर राजस्थान में टॉपर बनकर कर इतिहास रच दिया। हिमांशी वर्तमान में कोटा में अध्यनरत है।

वार्ड 18 निवासी सेवानिवृत बैंक कर्मचारी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि उनके छोटे भाई महावीर प्रसाद बीएएमएस है। उनकी पत्नी मंजू शर्मा सरकारी स्कूल में टीचर है। पुत्री हिमांशी शर्मा अपने माता पिता के साथ कोटा में अध्ययनरत है। कंपटीशन परीक्षाओं की भी तैयारी कर रही है।

हिमांशी शर्मा ने दूरभाष पर बताया कि उनके दादा स्वर्गीय चंदनमल शर्मा के संस्कारों तथा माता-पिता सहित बड़े पापा सत्यनारायण शर्मा के मार्गदर्शन और नियमित पढ़ाई उनकी सफलता का राज है। उन्होंने बताया कि 600 अंकों में से 496 अंक आए हैं।

यह भी पढ़ें

RBSE 12th Result 2023: कभी मोबाइल के हाथ नहीं लगाई, हर दिन आठ घंटे पढाई,अब बनना चाहती है डॉक्टर

अंग्रेजी, केमिस्ट्री और बायो में 100 में से 100, फिजिक्स में 99 और हिंदी में 97 अंक मिले हैं। हिमांशी का कहना है कि वह एक चिकित्सक बनकर समाज परिवार और देश की सेवा करना चाहती है। गौरतलब है कि हिमांशी का भाई दीपक भी डॉक्टर है।

माता मंजू शर्मा हिमांशी के साथ कोटा रह रही है। हिमांशी का कहना है कि रोज छह सात घंटे पढ़ाई की स्कूल में जो पढ़ते थे घर पर रिवीजन किया। इस परिणाम पर कस्बे में खुशी की लहर है।

होम /चुरू

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

महिला आरक्षण विधेयक बना कानून, राष्ट्रपति की मंजूरी, एक तिहाई सीट रिजर्व होगीगाय पर बयान मेनका गांधी को पड़ सकता है भारी, ISCON ने भेजा 100 करोड़ की मानहानि नोटिसKarnataka Bandh : DK शिवकुमार ने दिया कर्नाटक बंद पर बड़ा अपडेट, जानिए अबतक क्या क्या हुआमातम के बीच चमत्कार! 114 लोगों को मारने वाली जानलेवा शादी में ज़िंदा बचे दूल्हा-दुल्हनठाकुर-ब्राह्मण विवाद में तेज प्रताप की एंट्री, कहा- आजकल के क्षत्रिय बस जाति के नाम पर दिखावा करते हैंINDIA गठबंधन पर केजरीवाल का बड़ा बयान, बोले- हम किसी भी हाल में...खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ अहमदाबाद में मामला दर्ज, वर्ल्ड कप को लेकर दी थी धमकीनीतीश कुमार को PM बनाने का आया सुझाव तो केजरीवाल बोले, हमें एक व्यक्ति को सशक्त नहीं बनाना है
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.