RBSE 12th Result 2023: गांव की बेटी हिमांशी शर्मा ने राजस्थान में रचा इतिहास, जानें सफलता का राज

RBSE 12th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं विज्ञान परीक्षा परिणामों में शहर की बेटी हिमांशी शर्मा ने 99.20 अंक प्राप्त कर राजस्थान में टॉपर बनकर कर इतिहास रच दिया।

RBSE 12th Result 2023: सादुलपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं विज्ञान परीक्षा परिणामों में शहर की बेटी हिमांशी शर्मा ने 99.20 अंक प्राप्त कर राजस्थान में टॉपर बनकर कर इतिहास रच दिया। हिमांशी वर्तमान में कोटा में अध्यनरत है।

वार्ड 18 निवासी सेवानिवृत बैंक कर्मचारी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि उनके छोटे भाई महावीर प्रसाद बीएएमएस है। उनकी पत्नी मंजू शर्मा सरकारी स्कूल में टीचर है। पुत्री हिमांशी शर्मा अपने माता पिता के साथ कोटा में अध्ययनरत है। कंपटीशन परीक्षाओं की भी तैयारी कर रही है।

हिमांशी शर्मा ने दूरभाष पर बताया कि उनके दादा स्वर्गीय चंदनमल शर्मा के संस्कारों तथा माता-पिता सहित बड़े पापा सत्यनारायण शर्मा के मार्गदर्शन और नियमित पढ़ाई उनकी सफलता का राज है। उन्होंने बताया कि 600 अंकों में से 496 अंक आए हैं।

यह भी पढ़ें

RBSE 12th Result 2023: कभी मोबाइल के हाथ नहीं लगाई, हर दिन आठ घंटे पढाई,अब बनना चाहती है डॉक्टर

अंग्रेजी, केमिस्ट्री और बायो में 100 में से 100, फिजिक्स में 99 और हिंदी में 97 अंक मिले हैं। हिमांशी का कहना है कि वह एक चिकित्सक बनकर समाज परिवार और देश की सेवा करना चाहती है। गौरतलब है कि हिमांशी का भाई दीपक भी डॉक्टर है।

माता मंजू शर्मा हिमांशी के साथ कोटा रह रही है। हिमांशी का कहना है कि रोज छह सात घंटे पढ़ाई की स्कूल में जो पढ़ते थे घर पर रिवीजन किया। इस परिणाम पर कस्बे में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें

जिज्ञासा ने हासिल किए 500 में से 493 अंक, बनना चाहती है IAS, गांव में दुकान चलाने वाले की बेटी ने भी किया कमाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.