
टर्की में 14 जुलाई से शुरू हुई डीफ ओलंपिक में भाग लेने के लिए चांदगोठी गांव का संदीप रविवार को रवाना हुआ। वह जैवेलियन थ्रो में भाग्य आजमाएगा। संदीप चेन्नई में हुई नेशनल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। वहां बेहतर प्रदर्शन करने के बाद उसका गांधीनगर में ट्रायल के लिए चयनित किया गया। यहां 50 दिन तक कोच सतनाम से खेल की बारीकियां सीखी। संदीप अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मंजूबाला का छोटा भाई है। परिजनों ने उसे दिल्ली से टर्की के लिए रवाना किया।
क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन
चूरू. सेठाणी जोहड़ा में वीर तेजा क्रिकेट क्लब की ओर से रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मुश्ताक खान ने किया गया। मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष विकास बुडानिया थे। इस मौके पर अंजनी शर्मा, एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष महेश ढूकिया भी अतिथि थे। आयोजनकर्ता रामनिवास भाम्बू, श्रवण सेन, मुकेश गुर्जर, अल्ताफ दिलावर खानी, महेश गुर्जर, राजकुमार, चरणसिंह आदि ने प्रतियोगिता में तीस टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन मैच में धीरासर ने चूरू को पराजित किया। वक्ताओं ने खेल को खेल की भावना से खेलने पर बल दिया।
कुरैशी द्वितीय व बडावर ने जीते मैच
सुजानगढ़. नयाबास युवक मंडल की ओर से चल रही रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के नौवें दिन शनिवार रात दो मैच खेले गए। मंडल प्रवक्ता लालचंद शर्मा ने बताया कि नया बास स्टेडियम में शनिवार रात को पहले मैच में कुरैशी द्वितीय ने फ्रंतासी क्लब को 3 विकेट से हराया। मैन ऑफ दी मैच नदीम चेजारा रहे। द्वितीय मैच में निंबी गांव की टीम को बड़ावर गांव की टीम ने हराया। मैन ऑफ दी मैच अश्वजीत रहे। मैन ऑफ दी मैच खिलाडिय़ों को मुरारीलाल स्वामी, शंकरलाल सोनी, यतीशकुमार, संदीप कुमार, विष्णु ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
