25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉक डाउन तोड़ा तो छह माह की कैद

देश में कई जगह कोरोना संक्रमण के तीसरे चरण में प्रवेश कर जाने का असर चूरू पर भी दिखाई पड़ा। हालांकि, अभी तक चूरू में एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया है। लेकिन एहतियातन मंगलवार को जिला और पुलिस प्रशासन ने बेहद सख्त रवैया अपनाया।

3 min read
Google source verification
लॉक डाउन तोड़ा तो छह माह की कैद

लॉक डाउन तोड़ा तो छह माह की कैद

चूरू. देश में कई जगह कोरोना संक्रमण के तीसरे चरण में प्रवेश कर जाने का असर चूरू पर भी दिखाई पड़ा। हालांकि, अभी तक चूरू में एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया है। लेकिन एहतियातन मंगलवार को जिला और पुलिस प्रशासन ने बेहद सख्त रवैया अपनाया। सीएम के साथ चली लंबी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद कलक्टर ने कड़ाई बरते जाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जनता हालात की गंभीरता समझें। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं बचाव के लिए भारत एवं राजस्थान सरकार द्वारा जारी राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट के तहत एवं धारा-144 के आदेशों का उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा-188 के तहत आरोपी को 6 माह का कारावास अथवा 2 हजार का अर्थदंड अथवा दोनों सजाएं साथ देने का प्रावधान है। लॉक डाउन और कफ्र्यू में बहुत ही बारीक अंतर है। लिहाजा, लोग प्रशासन को इसके लिए मजबूर न करें। अत लोग प्रशासन के समस्त आदेशों की अक्षरश: पालना करना सुनिश्चित करें।


यहां पहुंचा भारी अमला, की ताकीद
कलक्टर के मुताबिक, मंगलवार को मोहल्ला तेलियान में लोगों के झुंड की शक्ल में बाहर निकलने और मना करने के बावजूद सामूहिक नमाज अदा करने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन का भारी अमला वहां पहुंचा। वहां लोगों को समझाने की कोशिश की, तो कुछ युवा उत्तेजित हो गए। तब प्रशासन ने कड़ाई से उन्हें हालात की गंभीरता को समझाया और न मानने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी, तब जाकर लोग शांत हुए। प्रशासनिक अमला लोगों को घरों के अंदर रहने की ताकीद करता हुआ मौके से वापस लौटा।


डॉक्टर समेत दो संदिग्ध भर्ती
इधर, भरतिया अस्पताल में मंगलवार को दो संदिग्धों को कोरोना आईसोलेशन में रखा गया। उनका रक्त एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल, उन्होंने कोरोना वार्ड में शिफ्ट नहीं किया गया है। इनमें से एक व्यक्ति रिबिया निवासी बताया जा रहा है, जो महाराष्ट्र से लौटा था और उसे खांसी बुखार की शिकायत थी। एक अन्य शख्स तारानगर के एक निजी अस्पताल का चिकित्सक बताया जा रहा है, जिसे सांस लेने में तकलीफ एवं तेज बुखार के चलते यहां दाखिल कराया गया है।


दो फ्लाइटों में आए लोगों में सीकर-झुंझुनूं का एक-एक पॉजिटिव
गत 20 मार्च को दो अलग-अलग विमानों में आए 17 और 16 लोगों के जत्थे में सीकर और झुंझुनूं के एक-एक यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सचूना से जिला प्रशासन और चौकन्ना हो गया है। इन दोनों फ्लाइट के तीन लोगों को जयपुर में ही रोक लिया गया है, जबकि 30 लोग शेखावाटी इलाके में आए हैं। इनमें से चूरू के लोगों को छांट कर स्क्रीनिंग करने के निर्देश दे दिए गए हैं।


एक-दो वार्ड छोड़ पूरा अस्पताल कोरोना के लिए तैयार
डीबीएच अस्पताल में एक-दो वार्ड छोड़ दिया जाए, तो अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग का तकरीबन पूरा हिस्सा कोरोना के संदिग्धों और उनकी देखभाल के लिए अलग कर दिया गया है। अस्पताल में गत दो दिनों की अपेक्षा मंगलवार को भीड़ भी कम दिखी।


गरीबों की बन रही लिस्ट, देंगे एक हजार
कलक्टर संदेश नायक के मुताबिक, लॉक डाउन लंबा चलने की वजह से दिहाड़ी या दैनिक मजदूरी-श्रम करके रोजी-रोटी कमाने वालों का संकट देखते हुए फिलहाल दो हजार आटोरिक्शा चालकों को चिन्हित कर उन्हें एक हजार रुपए की मदद देने पर विचार चल रहा है। स्वयंसेवी संस्थाओं आदि से संपर्क कर जरूर अनाज-जिंस के छोटे-छोटे पांच दिन तक एक आदर्श परिवार में खपत लायक सामग्री भी अगले एक-दो दिन में वितरित कर दी जाएगी। पैकेट की कीमत 410 रुपए बताई जा रही है। करीब 10 हजार पैकेट फिलहाल बांटे जाएंगे।


चिकित्सालय एकल पारी में होंगे संचालित
जिले में संचालित जिला, उप जिला अस्पताल, टीबी अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी का ओपीडी (आउटडोर) 25 से 31 मार्च, तक सुबह 9 से अपराह्न 3 बजे तक एकल पारी में संचालित होंगे। दो पारियों में चिकित्सा संस्थान संचालित होने से चिकित्सालयों में चिकित्सा, नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ का अधिक मूवमेंट बना रहता था।