
Weather News- कोहरे की शुरुआत- बाहर निकाले गर्म कपड़े, रजाई, कम्बलों को लगा ली धूप, होने लगा गुलाबी सर्दी का अहसास,
चूरू जिले में पहले कोहरे के साथ हुई सुबह, अनेक स्थानों पर छाया कोहरा
चूरू. जिले में मौसम के अचानक बदलने के साथ ही रात को ठंडक का अहसास होने लगा है। मंगलवार सुबह कोहरा छाने से सुबह सर्दी का अहसास हुआ। पिछले दो तीनों में बारिश व बूंदाबांदी के कारण मौसम में बदलाव आ गया। रात को सर्दी का अहसास होने लगा है। धूप खिलने के बाद तेज गर्मी महसूस होती है। ऐसे में लोगों ने अब गर्म कपड़े भी बाहर निकाल लिए है।
बीदासर. कस्बे मे दो दिन पूर्व हुई बूंदाबांदी के बाद मंगलवार सुबह पूरा कस्बा कोहरे की आगोस में लिपटा रहा। सोमवार देर रात से शुरू हुआ कोहरा प्रात: 8 बजे तक छाया रहा। गहरे कोहरे के चलते वाहन भी रेंगते नजर आए। आस पास के क्षेत्रों में बिन मौसम हुई बरसात के चलते कस्बे मेँ सर्दी के मौसम से पूर्व ही सर्दी का अहसास होने लग गया है। सुबह और शाम को कस्बे मेँ हल्की ठण्डक रहने लगी है।
सादुलपुर. बीते तीन दिनों से बंगाल की खाड़ी में बने कम हवा के दबाव के चलते एक नया विक्षोभ सक्रिय हुआ था जिसका असर कहीं बारिश एवं कहीं बादलवाही के रूप में देखने को मिला। लगातार तीन दिनों से सूर्य बादलों के आगोश में रहा मंगलवार अल सुबह तेज काले बादलों की घटाओं से आसमान फिर घिर गया एवं तेज हवा के थपेड़ों के साथ 10:00 बजे हल्की वर्षा शुरू हुई। 15 मिनट के दौरान गांव भाकरां, सुधिवास, राधा बड़ी, ढाणी खुडानी, जीराम बास, हरपालु सावलं आदि गांवों में हल्की वर्षा हुई एवं उसके बाद धीरे-धीरे दोपहर तक मौसम साफ हो गया। दोपहर में हल्के फुल्के बादलों के साथ तेज धूप का असर देखने को मिला तीन दिनों से अंचल में सूर्य की धूप खिलने से आमजन ने राहत महसूस की।
सांखू फोर्ट. असमय की बारिश से खराब हुई फसल को लेकर परेशान किसान जैसे- तैसे रबी की फसल को बुवाई में जुट गए है। खेतों को सुधारने के साथ ही कुछ जगह पर चने की बुवाई कर रहे है। कुछ जगह किसान खरी$फ फसल की कटाई में व्यस्त हैं। तापमान में गिरावट आई है रात के समय में सर्दी का अहसास होने लगा है।
चूरू शहर में लिए तीन नमूने
चूरू. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने मंगलवार को 3 नमूने लिए। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि 11 अक्टूबर 2022 को 3 नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल ङ्क्षसह बाजिया व विनोद थारवान ने बताया कि चूरू शहर में ओमप्रकाश सपड़ की फर्म पवन कुमार सफड़ से मसाले व पापड़ के दो नमूने लिए गए हैं। फर्म श्रीनिवास सोमप्रकाश चूरू से घी का एक नमूना लिया गया है। सभी व्यापारियों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने के लिए पाबंद किया गया है। तीनों नामों को प्रयोगशाला जयपुर में जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
मारपीट का आरोप मामला दर्ज
सादुलपुर. रुपए की बात पर रास्ता रोककर जान से मारने की नियत से जेलियों, कुल्हाड़ी और डंडों से हमला करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया। थाना अधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा ने बताया कि गांव लुदी खुबा निवासी नरेश कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि उसके दादा सुरजाराम गांव की ही विजेंदर के रुपए मांगता था। 10 अक्टूबर को सुबह उसके दादा ने विजेंदर से रुपए मांगे तो वह नाराज हो गया और शाम को उसके दादा बकरियां चरा कर घर लौट रहे थे, रास्ते में विजेंदर तथ भवर ङ्क्षसह, महेंद्र ङ्क्षसह, निवासी लुदी खुबा ने उनका रास्ता रोककर लाठियां, कुल्हाड़ी, डंडों से हमला कर दिया। उनको गंभीर चोटें लगी तथा शोर-शराबा सुनकर वह भी मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की, उसे भी चोट लगी। शोरगुल सुनकर भोमराज तथा उसकी माता बसंती, भाभी प्रियंका, पत्नी रेनू, भाई प्रेम आदि वहां आए तथा आरोपियों से उसे व दादा को छुड़वाया। घटना के बाद गंभीर हालत में उसके दादा को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, चिकित्सकों ने गंभीर हालत में चूरू रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Published on:
12 Oct 2022 06:23 pm

बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
