11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिषद ने अतिक्रमण हटाकर चौड़ा करवाया रास्ता तो फर्राटे से दौड़े वाहन

नगर परिषद प्रशासन ने बुधवार सुबह शहर के वार्ड 17 में घरों के आगे किया गया अतिक्रमण जेसीबी से हटवाकर रास्ता चौड़ा करवा दिया

2 min read
Google source verification
The city Council removed the encroachment in chur

The city Council removed the encroachment in chur

चूरू. नगर परिषद प्रशासन ने बुधवार सुबह शहर के वार्ड 17 में घरों के आगे किया गया अतिक्रमण जेसीबी से हटवाकर रास्ता चौड़ा करवा दिया। अब इस रास्ते पर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। परिषद के जेईएन भरत गौड़ के मुताबिक वार्ड 17 स्थित एक गली में लोगों ने घरों के आगे अतिक्रमण कर रखे थे। अनेक लोगों ने घर के बाहर तक शौचालय बना रखे थे। सड़क निर्माण में आ रही बाधा को दूर करने के लिए दोनों तरफ पट्टियां रखकर व निर्माण करवाकर किया गया अतिक्रमण हटवा दिया गया। इस दौरान जिनके निर्माण कार्य तोड़े गए उन्होंने हल्का विरोध जताया। सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक चली कार्रवाई के दौरान पुलिस जाप्ते के अलावा परिषद के आरओ नगेंद्र ङ्क्षसह, वरिष्ठ लिपिक जयकरण गुर्जर, सफाई जमादार विनोद कुमार व परिषद के सफाई कर्मचारी मौजूद थे।

खुद हटा ली पट्टियां


मोहल्ले में अचानक जेसीबी, पुलिस और परिषद के अधिकारियों-सफाई कर्मियों को पहुंचा देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी के बीच लोगों को अतिक्रमण हटाने का पता चला तो विरोध जताने की भी सोची। मगर एक साथ इतना लवाजमा देखकर किसी की ज्यादा विरोध करने की हिम्मत नहीं हुई। बाद में लोगों ने घरों के आगे रखी अपनी पट्टियां व अन्य सामान उठाकर स्वयं अतिक्रमण हटा लिए।

मोबाइल टावर की बैट्री-पैनल जब्त

वार्ड 17 में अतिक्रमण हटवाने के बाद परिषद कार्मिकों की टीम व पुलिस जाप्ता मुमताज हॉस्पिटल के पास पहुंचे। यहां एक निजी कंपनी की ओर से बिना अनुमति लगाए गए मोबाइल टावर की बैट्री व पैनल खोलकर जब्त कर लिए गए। जेईएन गौड़ ने बताया कि अब परिषद के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। टावर को पहले ही सीज कर लिया गया था।

अतिक्रमण हटाओ अभियान 26 को


लाडनूं. कस्बे में राहुगेट से बस स्टैण्ड तक के अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने एक बार फिर मानस बनाया है। अतिक्रमण को हटाने के लिए पालिका की ओर से २६ दिसम्बर को पुलिस इमदाद मांगी है। पुलिस इमदाद मिलने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पालिका की ओर से की जाएगी। नगरपालिका ईओ डा.सहदेवदान ने बताया कि २६ दिसम्बर को अभियान चलाकर कस्बे के राहुगेट से लेकर बस स्टैण्ड तक हाथ ठेले व अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके बाद सड़क के दोनों और लाइनलिंग की जाएगी। ठेले हटाने के बाद यदि कोई वहां दुबारा काबिज होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

धर्मशाला से हटवाओ अतिक्रमण

तारानगर. जिगसाना ताल गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर गांव की हरिजन धर्मशाला से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में काफी वर्षों पुरानी हरिजन धर्मशाला बनी हुई है। गांव के कुछ लोगों ने इस धर्मशाला पर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। गांव के ग्रामीण इस संबंध में कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि शीघ्र धर्मशाला से अतिक्रमण नहीं हटाया तो वे इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे। राकेश सिंहमार, रामचन्द्र, जयप्रकाश, लोकेश कुमार, मुकेश कुमार, रमेश आदि ग्रामीण ज्ञापन देने वालों में शामिल थे।