
एसबीआई बैंक की एक मुश्त समझौता योजना से ऋणी को मिली राहत
साहवा. भारतीय स्टेट बैंक की ऋण समाधान योजना 2020-21 के लिए साहवा शाखा के करीब साढे 12 सौ पुराने चुककर्ता (डिफॉल्टर) कर्जदारों के बकाया ऋण खातों का निपटारे के लिए उन्हें एक मुश्त समझौता के लिए चिन्हित किया गया है। एसबीआई शाखा साहवा के शाखा प्रबंधक राजेशकुमार ने बताया कि एसबीआई ने कोरोना महामारी को देखते हुए 20 लाख तक की सीमा के कृषी ऋण (केसीसी, एटीएल एंव डेयरी आदि ) व मुद्रा ऋण आदि के पुराने चुककर्ता (डिफॉल्टर) कर्जदारों के बकाया ऋण खातों का निपटारा करने के लिए ऋण समाधान योजना 2020-21 की घोषणा की है जिसके तहत साहवा शाखा में अपने पुराने चुककर्ता (डिफॉल्टर) कर्जदारों के एक मुश्त समझौता प्रस्ताव लिए जा रहे हैं, जिसके तहत योजना की शर्तों में आने वाले साहवा शाखा के छोटे बड़े 1262 ऋण खातों को चिन्हीत किया गया है, जिसे योजना की शर्तो एवं उनके खातों की समय अवधि अनुसार ऋण समाधान योजना 2020-21 के तहत चुककर्ता (डिफॉल्टर) कर्जदारों खाते की श्रेणीवार15 से 90 प्रतिशत तक की नियमानुसार छूट देकर निपटारा किया जाएगा। उन्हाने बताया कि अल्प समय के लिए जारी की गई इस योजनान्र्तगत बीते शनिवार को साहवा शाखा में आयोजित ऋण समाधान शिविर में करीब 3 सौ किसानों के खातों के समझोता प्रस्ताव व उनकी राशि जमा की गई वहीं अब तक कुल साढे 3 सौ खातेदारों के समझौते प्रस्ताव बैंक में जमा किए जा चुके हैं तथा इसका अधिकाधिक लोगों को लाभ दिए जाने के लिए शाखा स्तर पर प्रचार प्रसार कर व चिन्हित खातेदारों को सूचना पत्र दिए जाने की कारवाई की जा रही है ताकि समय रहते योजना का लाभ पात्र खातेदार को मिल सके व अधिकाधिक खातों का निपटारा किया जा सके।
Published on:
17 Dec 2020 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
