
Newly Married Couple- हनीमून मनाने आए नवदम्पती ने सोचा भी नहीं होगा कि लौटते वक्त क्या होगा?
25 दिन पहले हुई थी शादी, काल बनकर आए ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दोनों की मौत
चूरू (सरदारशहर). बीकानेर रोड पर भोजूसर कुंडिया के पास गुरुवार रात को ट्रक की टक्कर से कार सवार नवदम्पती की मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही थानाधिकारी बलराजसिंह मान जाप्ते के मौके पर पहुंच कर कार में सवार नवदम्पती को गंभीर घायल अवस्था में राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर बीकानेर रैफर कर दिया। दम्पती ने रास्ते में दम तोड़ दिया। दोनों के शवों को शुक्रवार तड़के 4 बजे राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया तथा परिजन आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शवों को परिजनों को सौप दिया। जानकारी के अनुसार नवविवाहित दम्पती की शादी 25 दिन पहले हुई थी। जो हनीमून के लिए राजस्थान में घूमने आए हुए थे। हरियाणा के डबकौली निवासी संजीव कुमार पुत्र रिषीपाल जाट ने पुलिस रिपोर्ट देकर बताया कि मेरा छोटा भाई विशाल कुमार (25) व उसकी पत्नी नेहा (24) 21 फरवरी को कार में सवार होकर राजस्थान में घूमने के लिए निकले थे। गुरुवार रात्रि को बीकानेर से रवाना होकर जब गांव आ रहे थे तो भोजूसर बस स्टैंड के पास पहुंचे तो सामने से एक ट्रक चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाकर कार के टक्कर मार दी। जिसके कारण उसके भाई व भाई की पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
चलती रेलगाड़ी से पैर कटा
सुजानगढ़. चलती रेलगाड़ी के नीचे आ जाने से शुक्रवार दोपहर को एक व्यक्ति का पैर कट गया। आरपीएफ के एएसआई रविन्द्रसिंह व एचसी श्रीराम ने रूस्तम पुत्र मुमताल काजी (55 वर्ष) को बचाने की कोशिश की। इनकी सूचना पर हारे का सहारा टीम संयोजक श्यामसुंदर स्वर्णकार ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज किया गया।अस्पताल में जीआरपी रतनगढ़ से टीम पहुंचकर पूछताछ कर रही है। घायल रूस्तम ने चिकित्साकर्मी को बताया कि चक्कर आने से गिर गया। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रूस्तम ने चलती गाड़ी के आगे आकर पैर नीचे दे दिया। सवारी गाड़ी हिसार से जोधपुर जा रही थी।
नाबालिग के अपहरण का आरोप, मामला दर्ज
साहवा. क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ही गांव के एक युवक के खिलाफ नाबालिग पुत्री के अपहरण मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी सुरेशकुमार ने बताया कि भानीराम जाट (४०) निवासी सोमसीसर हाल खेत की ढाणी रोही सोमसीसर ने शुक्रवार दोपहर को रिपोर्ट में बताया कि गुरूवार रात को खाना खाने के बाद वह पत्नी, पुत्र व नाबालिग पुत्री सभी लोग खेत बनी ढाणी में सो गए। तड़के ३ साढे ३ बजे में जब वह उठा तो पुत्री चारपाई पर नहीं मिली। उसने रिपोर्ट में अरविन्द कुमार स्वामी निवासी सोमसीसर के खिलाफ नाबालिग पुत्री के अपहरण का आरोप लगाया।
Published on:
25 Feb 2022 11:46 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
