
युवक करना चाहता था आत्महत्या, पहुंची पुलिस और फिर...
सादुलपुर. मानसिक रूप से परेशान एक युवक गाड़ी में बैठ कर सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या का इरादा बना चुका था लेकिन समय पर पहुंची पुलिस ने युवक की जान बचा ली। युवक पांच बहनों का इकलौता भाई और दो बच्चों का पिता था। थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि गश्त के दौरान हाईवे के पास एक ब्रेजा गाड़ी खड़ी दिखाई थी। जिस पर नरेंद्र डागर आरपीएस ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच कीतो गाड़ी में एक व्यक्ति बैठा कॉपी के अंदर कुछ लिखता दिखाई दिया। गाड़ी में डैशबोर्ड पर एक नई नायलॉन की रस्सी रखी थी। उक्त व्यक्ति से कॉपी लेकर चेक किया तो उस व्यक्ति द्वारा कॉपी में सुसाइड नोट लिखा जा रहा था। जिसमें अंतिम लाइनें लिखी जा रही थी। इस पर पुलिस ने व्यक्ति से समझाइश कर नाम पूछा तो अपना नाम जगसीर पुत्र पाला ङ्क्षसह जाति जाट सिख निवासी बुटाल खुर्द पुलिस थाना मुनक जिला संगरूर पंजाब का होना बताया। शुक्रवार को गाड़ी लेकर घर से निकलने की जानकारी मिली। इस प्रकार जीवन लीला खत्म करने का कारण पूछा तो पारिवारिक समस्या होना बताया। जिस पर पुलिस ने युवक को समझाइश कर थाने लाए। परिजनों से संपर्क कर थाने पर बुलाया और उसे परिजनों को सौंप दिया। थानाअधिकारी ने बताया कि परिजनों ने बताया कि जगसीर पांच बहनों का एक ही भाई है। जिसके दो बच्चे हैं। जो शुक्रवार को घर से निकल गया था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट संबंधित थाना में दर्ज करवाई गई है। पंजाब पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। परिजनों ने नम आंखों से कहा कि पुलिस के कारण जगसीर को फिर नया जीवन दान मिला है। उक्त कार्रवाई में नागर सहित कांस्टेबल कुलदीप, संदीप कुमार, सुरेश कुमार ने भी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।
मजदूर ने की लाखों की चांदी की हेराफेरी, मामला दर्ज
रतनगढ़. शहर के एक स्वर्णकार ने अपने ही मजदूर पर लाखों की चांदी की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। वार्ड 15 निवासी मुकेश कुमार सोनी ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी कि मावलियों के बास में मेरा चांदी का कारखाना है। 3 महीने पहले मैंने रामचंद्र पार्क के पास रहने वाले भोजराज सोनी को कारखाने में काम पर रखा था। उसको आठ किलो 4 सौ ग्राम चांदी घड़ाई के लिए दी थी। 21 मई को मैं निजी काम से जयपुर चला गया था। 22 मई को यहां कारखाने पहुंचा तो भोजराज दिखाई नहीं दिया। दूसरे मजदूर ने बताया कि भोजराज सुबह 8 बजे ही कारखाने से चला गया। जब उसको फोन किया तो उसका फोन बंद था। आज उससे बात हुई तो उसने बताया कि मेरे कर्जा होने के कारण आपकी चांदी मैं अन्यत्र बेचने के लिए जा रहा हूं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
Published on:
28 May 2023 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
