
चूरू. ऑटो में सवार होकर छह युवक आए। पांच जनों ने मिलकर शटर को बीच से खींचकर एक साथी को दुकान के अंदर घुसाया और छह मिनट में 15 लाख रुपए के आईफोन व एसेसरिज चोरी कर ले गए। वारदात सोमवार तड़के शहर के पंखा रोड पर पारखों के मोहल्ले के आगे एप्पल एक्स मोेबाइल स्टोर पर हुई। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को चोरों के सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं। लेकिन चोरों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस फुटेज के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।
पुराने मोबाइल छोड़े, केवल डिब्बा बंद ले गए
मोबाइल स्टोर के मालिक रवि सैनी ने बताया कि चोर उसके स्टोर से करीब 12 आईफोन, दो लग्जरी वॉच, छह एयरपॉड, पॉवर बैंक व कुुछ एक्सेसरीज सहित 2 हजार नगद गल्ले से ले गए। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख है। दुकान से चोर केवल डिब्बा बंद आईफोन ही चोरी कर ले गए। करीब आठ पुराने आईफोन उसके शौकेस में रखे थे। उन्हें छुआ तक नहीं। ऐसे में माना जा रहा है कि चोरों ने पुराने आईफोन को हाथ तक नहीं लगाया।
रोशनी के लिए मुंह में दबा रखा था की-पेड मोबाइल
आईफोन चोरी करने आए चोरों के पास की-पेड मोबाइल था। अंदर घुसे चोर ने यह मोबाइल अपने मुंह में दबा रखा था। मोबाइल की रोशनी में उसने नए आईफोन व अन्य सामान एकत्र किया और बाहर आ गया। इस दौरान उसके पांच साथी बाहर की खड़े रहे। सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। पुलिस ने बताया कि 6 चोरों ने सोमवार सुबह 4.45 से लेकर 4. 51 तक करीब 5 से 6 मिनट के भीतर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। वारदात को अंजाम देते समय कुछ बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी में दिखे हैं। जिनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक वारदात के समय मोबाइल स्टोर के आगे से एक वाहन भी गुजरता कैमरों में दिख रहा है। शायद छह लोगों को एक साथ देखकर वाहन चालक की वहां पर रूकने की हिम्मत नहीं हुई।
सैल्समैन को सबसे पहले जानकारी
पुलिस ने बताया कि मोबाइल स्टोर पर काम करने वाला सैल्समैन सबसे पहले स्टोर खोलने आया था। सैल्समैन ने जब स्टोर का शटर टेढा देखा तो उसने मालिक रवि सैनी को फोन कर मौके पर बुलाया। इसके बाद स्टोर का मालिक आया व शटर खोलकर स्टोर के भीतर गया तो मोबाइल व अन्य सामान गायब देखकर उसके होश उड़ गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
शटर में नहीं लगा था सेंट्रल लॉक, चूरू में यह बड़ी समस्या
मोबाइल स्टोर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों को दुकान का ताला या शटर तोड़ने की आवश्यकता नहीं हुई। चोरों ने शटर का हत्थ पकड़कर बीच से खींच लिए। ऐसे में शटर में एक व्यक्ति के अंदर जाने की जगह बन गई। जानकारों का मानना है कि दुकान के शटर में सेंट्रल लॉक नहीं होने से चोर वारदात में सफल हो गए। चूरू शहर में अधिकतर दुकानों में सेंट्रल लॉक नहीं लगे हैं। इस तरह की वारदात भी हाल ही के दिनों में पहली बार हुई है। ऐसे में शहर के व्यापारियों को सेंट्रल लॉक के लिए जागरूक होने की आवश्यकता है।
इनका कहना है :
मोबाइल स्टोर से करीब 15 लाख की चोरी के मामले को लेकर पुलिस टीम को रवाना किया गया है। टीम आसपास इलाकों के सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही है। घटना के समय कई चोरों के चेहरे सीसीटीवी फुटैज में दिख रहे हैं। उनकी पहचान करने के प्रयास जारी हैं। मोबाइल उपयोग में लेने के लिए बदमाश उन्हें ऑन करेंगे तो पकड़ में आएंगे।
मुकुट बिहारी, शहर कोतवाल, चूरू
Updated on:
05 Mar 2024 02:14 pm
Published on:
05 Mar 2024 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
