14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

churu chori news: मनोज अग्रवाल की तेल फैक्ट्री से 3 लाख नकदी रुपए की हुई चोरी

churu chori news: सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंची ।  

2 min read
Google source verification

चूरू

image

manish mishra

May 27, 2022

churu chori news: मनोज अग्रवाल की तेल फैक्ट्री से 3 लाख नकदी रुपए की हुई चोरी

churu chori news: मनोज अग्रवाल की तेल फैक्ट्री से 3 लाख नकदी रुपए की हुई चोरी

churu chori news: सरदारशहर. 5 व 6 मई की मध्य रात्रि को वार्ड 24 निवासी मनोज अग्रवाल के घर हुई 20 लाख के सोने व चांदी के आभूषण और 20 लाख नकदी की चोरी से अभी परिवार उभरा ही नहीं था कि बुधवार की मध्य रात्रि को पूलासर रोड स्थित उनके तेल के गोदाम सारथी पैकेजिंग उद्योग में चोरों ने तीन लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। गुरुवार सुबह जब गोदाम में काम करने आए मजदूरों ने गोदाम को खोला तब चोरी का पता चला। मजदूरों ने चोरी की वारदात से गोदाम के मालिक मनोज अग्रवाल को अवगत करवाया वही मनोज ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंची ।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार दोपहर को झुंझुनूं से डॉग स्क्वायड को बुलाया और चोरी की घटना की बारीकी से जांच में जुट गई। सूचना के बाद डीएसपी नरेन्द्र शर्मा, थाना अधिकारी बलराज सिंह मान खुद टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर जांच शुरू की। फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले लोगों ने बताया कि बुधवार शाम को वह लोग ऑफिस में पैसा रख कर ताला लगा कर घर चले गए। सुबह आकर देखा तो ऑफिस का ताला टूटा मिला अंदर देखा तो लगभग 3 लाख से ज्यादा रुपए गायब मिले, चोरी करने वाले चोर ने भी शातिर तरीके से चोरी की। पास में बने मकान की छत के ऊपर से चोर फैक्ट्री की गोदाम पर आया और सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए विद्युत लाइन का कनेक्शन काट दिया और फिर फैक्ट्री के अंदर प्रवेश किया। ऑफिस की चाबी फैक्ट्री में रखे गैस चूल्हे के नीचे रखी थी। वहां से चाबी ली ऑफिस खोला और जहां पर नगदी पैसे रखे थे उनको लेकर फरार हो गया।

गुरुवार ही हैं मनोज अग्रवाल की बहन की शादी

जानकारी के अनुसार पीडि़त मनोज अग्रवाल की बहन आरती की शादी गुरुवार को है। शादी के सिलसिले में पूरा परिवार चूरू गया हुआ है। पीछे से चोरों ने गोदाम पर हाथ साफ कर दिया। जिसमें 3 लाख से ज्यादा की नगदी चोरों ने पार कर दी। जानकारी के अनुसार 5 व 6 मई की मध्य रात्रि को चोरों ने मनोज अग्रवाल के घर से 40 लाख के सोने व चांदी के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया था जिसके बाद सरदारशहर थाने में मामला दर्ज पीडि़त परिवार की ओर से कराया गया। डीएसपी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि रात के समय में अज्ञात चोर आए और छत से विद्युत लाइन का कनेक्शन काटकर छत से गोदाम में घुस गए और चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया। चोरों के पदचिन्ह भी मिले हैं पुलिस जल्द ही चोरों तक पहुंच जाएगी।