16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: ट्रोले ने रौंदा तीन दोस्तों को, दो की मौके पर मौत, होटल में खाना खाकर लौट रहे थे

हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर शनिवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

kamlesh sharma

Jun 01, 2025

bike accident

क्षतिग्रस्त बाइक: फोटो पत्रिका

सुजानगढ़ (चूरू)। हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर शनिवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा करीब रात 11:45 बजे साधा की ढाणी के पास डूडी पेट्रोल पंप के आगे हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छापर निवासी तीन युवक अनुराग शर्मा (28) पुत्र सुरेश शर्मा, सुनील जाट पुत्र भंवरलाल जाट और विशाल शर्मा पुत्र विमल शर्मा मोटरसाइकिल से होटल में खाना खाकर छापर लौट रहे थे। रास्ते में वे सड़क किनारे रुके थे, तभी सुजानगढ़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रोले ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में अनुराग शर्मा और सुनील जाट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विशाल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर छापर थाने के एएसआई धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे और यातायात बहाल कराया। घायलों को 108 एंबुलेंस और "टीम हारे का सहारा" संयोजक श्याम स्वर्णकार की सहायता से सुजानगढ़ सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें : खेल-खेल में पानी से भरी खेळ में डूबा मासूम, मौत, चार दिन पहले हुआ था मुण्डन संस्कार

डॉक्टरों ने अनुराग और सुनील को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल विशाल का इलाज अस्पताल में जारी है। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया। एएसआई धर्मवीर सिंह ने बताया कि घटना के बाद भागे ट्रोले को नाकाबंदी कर जब्त कर लिया गया है। रविवार सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक अनुराग और घायल विशाल छापर सरकारी अस्पताल में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत थे और दोनों विवाहित थे। मृतक सुनील जाट बेंगलुरु में ठेकेदारी का कार्य करता था और रविवार को वापसी के लिए रवाना होने वाला था। हादसे की रिपोर्ट मृतक अनुराग के परिजन धनराज शर्मा ने छापर थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।