
youth do not like internship- 7166 का बेरोजगारी भत्ता बंद,युवाओं को रास नहीं आ रही इंटर्नशिप
लगातार घट रही संख्या
चूरू. राज्य सरकार की ओर से शुरू की गइ् इंटर्नशिप की अनिवार्यता बेरोजगारों को रास नहीं आ रही है। ऐेसे में विभाग के अधिकारियों के सामने संकट हो गया है। सरकार ने भत्ता देने के प्रावधानों में संशोधन किया था। जिसके तहत ये भत्ता चाहने वाले अभ्यर्थियों को चार घंटे सरकारी कार्यालयों में प्रतिदिन काम करने की अनिवार्यता लागू की है। इसके लागू होने के बाद लगातार बेरोजगारी भत्ता पाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। क्योंकि अभ्यर्थी ं को इंटर्नशिप के तहत प्रतिदिन चार घंटे सरकारी ऑफिस में काम करना होता है। इसके बाद सरकार की ओर से भत्ता दिया जाता है, लेकिन ऐसा करने के साथ ही बेरोजगारी भत्ता पाने की चाह रखने वालों के आवेदनों की संख्या में भी कमी आ गई है। जानकारी के अनुसार बेरोजगार आशार्थियों की ओर से इंटर्नशिप अथवा कौशल प्रशिक्षण की सहमति नहीं देने के कारण माह फरवरी में 4831 तथा माह अप्रेल में 1103 अभ्यर्थियों का बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया गया। वर्तमान में 5923 अभ्यर्थियों को विभाग आवंटित किए गए थे। इसमें से 4315 ने इंटर्नशिप के लिए कार्य ग्रहण कर लिया। शेष रहे 1232 आशार्थियों ने कार्य ग्रहण नहीं किया। इस कारण से विभाग ने इनके बेरोजगारी भत्ते बंद कर दिए। तकनीकी रूप से 1302 जनों ने कौशल प्रशिक्षण के लिए सहमति प्रदान की है। माह दिसंबर 2021 में 10 हजार 56 अभ्यर्थियों को बेरोजगारी भत्ता दिया गया था। वर्तमान की बात करें तो नए नियमों के तहत जिले के 6 हजार 6 अभ्यर्थियों के आवेदन भत्ते के लिए स्वीकृत किए गए हैं। जनवरी 2022 से अब तक 7166 जनो के बेरोजगारी भत्ते बंद किए जा चुके हैं। आवेदन निरस्त किए जाने के पीछे एक कारण ये भी सामने आया कि अभ्यर्थियों की ओर से गलत तथ्य प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इसमें आय प्रमाण पत्र में वास्तविक आय छिपाई जा रही है। राज्य सरकार ने भत्ता देनेे के लिए इंटर्नशिप को अनिवार्य किया है।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- भत्ते के लिए आवेदन करने वाले युवा ई मित्रों के भरोसे ना रहें। वे नियमित अपनी एसएसओ आईडी व इमेल चैक करते रहें।
- विभाग द्वारा आवेदन स्वीकृत होने की तिथि से 15 दिन में तकनीकी योग्यता का प्रमाण पत्र या कौशल प्रशिक्षण के लिए अपनी सहमति पोर्टल पर अपलोड करें। अन्यथा भत्ता बंद हो सकता है।
- विभाग आवंटन के बाद सात में विभाग में इंटर्नशिप ज्वाइन कर निर्धा ंरित अवधि सात दिन में पोर्टल पर ऑनलाइन ज्वाइङ्क्षनग अपलोड करें।
- प्रत्येक माह की पांच तारीख तक अपनी उपिस्थति अपने कार्यालय अध्यक्ष से प्रमाणित करा एसएसओ आईडी से ऑनलाइन करें।
इनका कहना है
सरकार ने बेरोजगारी भत्ते के लिए इंटर्नशिप अनिवार्य की है। सरकार का उद्देश्य है कि इसको जिले के ज्यादा युवा लाभ ले सकें, लेकिन कुछ मामलों में नियमों की पालना नहीं की जा रही है जो बेहद गंभीर है। भत्ता पाने के लिए युवा नियमों की पालना करें। बताए निर्देशों पर ध्यान दें। ताकि भत्ता लगातार मिलता रहे।
वर्षा जानू, जिला रोजगार अधिकारी, चूरू
Published on:
11 May 2022 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
