26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

VIDEO:आ​खिर क्यों आमने-सामने हुए किसान और पुलिस

अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में गुरुवार को चूरू कलक्ट्रेट पर खरीफ 2021 का क्लेम क्रॉप कटिंग के आधार पर देने की मांग को लेकर प्रदर्शन िकया गया।

Google source verification

चूरू. अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में गुरुवार को चूरू कलक्ट्रेट पर खरीफ 2021 का क्लेम क्रॉप कटिंग के आधार पर देने की मांग को लेकर प्रदर्शन िकया गया। इस प्रदर्शन में जिलेभर से किसान शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान किसानों व पुलिस के बीच झड़प भी हुई। आक्रोशित किसानों ने पहले आम सभा की। जिसमें किसान सभा के प्रदेश में महामंत्री छगनलाल चौधरी ने बताया कि बीमा क्रॉप कटिंग के आधार पर लेंगे। सरकाए व बीमा कम्पनी कुछ भी कर ले किसान आंदोलन के दम पर बीमा लेकर रहेंगे। जिला अध्यक्ष इंद्राजसिंह ने कहा कि चूरू जिले में एकजुटता के साथ किसान लड़ेगा। बकाया बीमा क्लेम को लेकर 181 पटवार मण्डलों पर क्रॉप कटिंग के आधार पर बीमा ना देना गलत है। जिला मंत्री उमरावसिंह ने कहा कि लड़ाई तेज करेंगे। 3 मार्च को तारानगर में सभा होगी। 24 को सरदारशहर में किसान प्रदर्शन करेंगे। राज्य कमेटी सदस्य सुनील पूनिया ने बताया कि बीमा व नहर की मांग को लेकर राजगढ़ के किसान एक माह से ऊपर किसान पडाव डाले बैठा है, लेकिन किसी न इसकी सुध नहीं ली है। तहसील उपाध्यक्ष रामकृष्ण छिम्पा ने बताया कि बीमा सहित विभिन मांगो को लेकर आंदोलन को तेज करेंगे। आज अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष रणसिंह भाम्भू ने की। सभा को दीपाराम प्रजापत, डॉक्टर राहुल कस्वा, मानसिंह, गुमानाराम मांझू आदि ने संबोधित किया। इस दौरान प्रशासन ने किसानों से वार्ता करनी चाही लेकिन बात नहीं बनी। सभा के बाद आक्रोशित किसान कलक्ट्रेट में प्रवेश करने लगे तो पुलिस ने किसानों को अंदर नहीं जाने दिया। इससे किसान और आक्रोशित हो गए और उन्होंने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान किसान और पुलिस की जोर आजमाईस में एक किसान रामकृष्ण छींपा के मामूली चोट लगी। जिसका उपचार किया गया। पुलिस ने किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद वे नारे लगाने लगे।