रोडवेज बस की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
चूरू. तारानगर. कस्बे के राजगढ़-साहवा सर्किल पर एक रोडवेज बस ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। महिला को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित बस ने एक बाइक को भी टक्कर मारी दी जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई व बाइक सवार युवक को भी चोट लगी। घटना के बाद रोडवेज बस के चालक व परिचालक दोनों बस को मौके पर छोड़कर वहां से भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व मृतक महिला के शव को तारानगर उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। रोडवेज बस को जब्त कर थाने ले आई। जानकारी के मुताबिक मृतक बुजुर्ग महिला तारानगर निवासी 59 वर्षीय चुन्नी देवी साटिया थी। जो रोडवेज बस स्टैंड व कस्बे में घूम-घूमकर भीख मांगती थी। रोडवेज बस के चालक ने बस को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए महिला चुन्नी देवी को टक्कर मार दी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बुजुर्ग महिला की मौत का समाचार सुनकर उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मृतका चुन्नी देवी के पुत्र सोहन साटिया की रिपोर्ट पर रोडवेज बस के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया था।