घर में बना रखी थी सोने-चांदी की दुकान
शादी के दिन चोरी, लाखों का सोना ले गए चोर
चूरू. सुजानगढ़. चोरों ने शादी के दिन ज्वैलर्स दुकान में चोरी कर लाखों रुपए का सोना चुरा लिया। शास्त्री प्याऊ के सामने पंसारी हवेली के नीचे स्थित ज्वैलर्स दुकान से चोर किवाड़ का ताला खोलकर सोने के जेवरात चुरा लिए। ज्वैलर्स दुकान मालिक गोपाल पंसारी की बुधवार रात को पास के अग्रसेन भवन में शादी थी। चोरी का पता तड़के 4-5 बजे लगा। सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी मीणा, किराना मर्चेन्ट एसोसिएशन अध्यक्ष पवन माहेश्वरी पहुंचे व वारदात के तरीके व नुकसान की जानकारी ली। शादी व्यवस्तता के कारण समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।
आरोपियों ने स्वीकारी तीन चोरियां
चूरू. पुलिस ने चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की तीन वारदात को करना कबूल किया है। भानीपुरा पुलिस ने बताया कि भंवरलाल निवासी कैलनिया पुलिस थाना पल्लू जिला हनुमानगढ व विकास उर्फ सुभाष निवासी मालसर को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस संबंध में आरोपियो से पूछताछ की गई। आरोपियों ने गांव मालसर में दिसम्बर 2022 व जनवरी 2023 के बीच दुकान से नगदी चोरी करना व मालसर गांव की रोही में प्रभुनाथ के खेत से 04 मई को ट्रैक्टर चोरी करना कबूल किया है। पुलिस थाना सरदारशहर के गांव रामसीसर से मेघवालो के खेत से अप्रेल व मई 2022 में 12-13 कट्टे इशबगोल के चोरी करने की वारदात को भी स्वीकार किया है।