
किसने कहा कि जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें
चूरू. बालिका महाविद्यालय में विज्ञान संकाय की ओर से आयोजित फेयरवेल पार्टी में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दीं। इस मौके पर प्राचार्य डॉ एलएन आर्य और उप प्राचार्य आशा कोठारी ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बालिकाओं को सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण कारक बताया। छात्राओं ने राजस्थानी लोकगीत व पंजाबी गीत पर प्रस्तुति दी। संचालन ममता व समीरा खान ने किया। इस मौके पर व्याख्याता राजेन्द्र प्रजापत, सचिन शर्मा, पूनम बंशीवाल, सगूफा खान, सुभिता राहर, राजेश्वर ओझा आदि मौजूद थे। इस दौरान छात्र को मिस फेयरवेल चुना गया। राजस्थान पीजी कॉलेज में वार्षिकोत्सव के दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को परीक्षा की अच्छी तैयारी करने के लिए कहा। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राजकुमार थे। मुख्य अतिथि कप्तान जाफर खान ने जीवन लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे के लिए कहा। कॉलेज के प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। संचालन डॉ धनेश कुमार ने किया।
कॉलेज की प्रतिभाओं को किया पुरस्कृत
चूरू. राजस्थान पीजी कॉलेज बिसाऊमें सोमवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। निदेशक डा. प्रतापसिंह सिहाग, मुख्य अतिथि कैप्टन जाफर खान ने लक्ष्य निर्धारित कर उसी दिशा में कठोर मेहनत करने पर बल दिया। प्रिंसीपल राजकुमार ने जीवन में अनुशासन और संस्कारों का महत्व बताया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कॉलेज व्याख्याता कृष्ण कुमार, कृष्णा शर्मा, बनिता तूनवाल, रेणु आर्य, मनीषा शर्मा, चित्रा, मंजू महला, सुभाष चंद्र कपूरिया व भंवरी शर्मा, डा. धनेश कुमार मीणा आदि मौजूद रहे। वहीं सरदारशहर के कमलादेवी गौरीदत्त मित्तल महिला पीजी महाविद्यालय में सोमवार को दीक्षान्त समारोह में छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। महाविद्यालय के प्राचार्य डा.प्रवेश कुमार एवं प्रबंध समिति के सदस्य सज्जन कुमार मित्तल ने मां सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप जलाया।
संस्कार केन्द्रों का वार्षिकोत्सव मनाया
सुजानगढ़. सालासर रोड स्थित चुंगी नाका के पास मेघवाल बस्ती में रविवार को आदर्श विद्या मन्दिर की ओर से संचालित संस्कार केंद्रों का सामूहिक वार्षिकोत्सव मनाया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। क्षेत्रीय संस्कार केन्द्र प्रमुख बाबूलाल शर्मा ने संस्कार केंद्रों के महत्व को रेखांकित किया। मुख्य अतिथि डा. शंकर जिलोया तथा भीकमचन्द मेघवाल ने वर्तमान समय में संस्कारो की आवश्यकता से परिचित कराया। अध्यक्षता एडवोकेट सुरेश ने की तथा प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं संस्कार केंद्र चालकों को सम्मानित किया। इस मौके पर कैलाशचन्द घासोलिया, महेश मेहमावत, सिम्पल भार्गव, पूजा गुर्जर, भागीरथ मेघवाल, प्रधानाचार्य अमितकुमार मून्दड़ा, दीपा टेलर आदि मौजूद थे। संचालन दीपमाला शर्मा ने किया। दिलीप पारीक ने धन्यवाद किया।
Published on:
04 Feb 2020 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
