
churu news- प्रधान ने अधिकारी से ऐसा क्यों कहा कि कर्मचारियों पर आपका कंट्रोल नहीं है तो सदन में क्यों आए हो...
बैठक में पेयजल समस्या व अध्यापकों की कमी का मुद्दा छाया
पंचायत समिति की बैठक
चूरू. बीदासर. पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक पंचायत सभागार में शुक्रवार को प्रधान संतोष मेघवाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पेयजल समस्या व क्रमोन्नत हुए विद्यालयों में अध्यापको की कमी का मुद्दा जनप्रतिनिधियंो ने जोर शोर से उठाया। बैठक में जिप सदस्य सोहनलाल लोहमरोड़, पंचायत समिति सदस्य हनुमाना राम, विक्रम राठौड़ ने कहा कि गांव सडू, बैरासर, जोगलसर, साण्डवा, बालेरा सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रो मे आपणी योजना का पानी 5 से 6 दिन के अंतराल से पहुंच रहा है। हर बैठक मे पेयजल समस्यां को लेकर विभागीय अधिकारियंो को अवगत करवाया जाता है लेकिन पेयजल समस्याँ के प्रति विभाग के अधिकारी गम्भीर नहीं है। प्रधान संतोष मेघवाल ने आपणी योजना के अधिकारियों से जवाब मांगो तो विभागीय अधिकारियों ने कहा कि आपणी योजना के पानी पर हमारा कंट्रोल नहीं है। तो प्रधान मेघवाल ने कहा कि आपका कंट्रोल नही है तो सदन में क्यों आए हो। जिप सदस्य सोहनलाल लोहमरोड़ ने बहानेबाजी मत करो, पानी के सिस्टम को सुधारो। उच्च माध्यमिक स्कूलों में क्रमोन्नत विद्यालयों मे अध्यापकों की कमी का मुद्दा जनप्रतिनिधियों ने उठाया। पस सदस्य हनुमाना राम ने कहा कि गांव सडू में पशु चिकित्सालय में छह पद स्वीकृत है लेकिन चिकित्सालय में कोई नहीं है, वर्तमान मे गायों मे लम्पी बीमारी चल रही है। पंचायत समिति सदस्य विक्रम ङ्क्षसह राठौड़ ने राजकीय चिकित्सालय साण्डवा मे गत चार महीनं से सीबीसी मशीन खराब होने की बात कही। बैठक में तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, नायब तहसीलदार सुभाष चंद छीपा, विकास अधिकारी अभिषेक मीणा आदि अधिकारी मौजूद रहे।
जिला शैक्षिक सम्मेलन 16 को सरदारशहर में, तैयारी को लेकर बैठक
सरदारशहर. पुरस्कृत शिक्षक फोरम, राजस्थान, जिला शाखा-चूरू का एक दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन राजकीय अंजुमन उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरदारशहर में 16 अक्टूबर सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा। सम्मेलन के संयोजक राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित उमरदीन सैयद ने बताया कि सम्मेलन में चूरू जिले के राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित ़शिक्षकों के साथ ही जिला स्तर पर सम्मानित शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया है। फोरम के जिला सचिव ओमप्रकाश तंवर के अनुसार सम्मेलन में इस वर्ष राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों तथा शिक्षा, बोर्ड परीक्षा, साहित्य, खेलकूद एवं जनसेवा में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। फोरम के जिला अध्यक्ष सूर्यप्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार फोरम की मांगों के एक ज्ञापन तैयार कर क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भिजवाया जाएगा।
Published on:
09 Oct 2022 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
