4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद -कोचुवेली के बीच विशेष किराया ट्रेन18 जनवरी से

यात्री भार के मद्देनजर दक्षिण रेलवे ने हैदराबाद - एर्नाकुलम के बीच विशेष किराया ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। दक्षिण रेल प्रशासन ने हैदराबाद -कोचुवेली 07115 विशेष किराया ट्रेन 18 जनवरी से29 फरवरी के बीच चलाई जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
रेल में सफर करने वालों के लिए बुरी खबर,‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान रद्द रहेंगी ये 171 ट्रेनें

रेल में सफर करने वालों के लिए बुरी खबर,‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान रद्द रहेंगी ये 171 ट्रेनें

पाल्लकाड़. यात्री भार के मद्देनजर दक्षिण रेलवे ने हैदराबाद - एर्नाकुलम के बीच विशेष किराया ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। दक्षिण रेल प्रशासन ने हैदराबाद -कोचुवेली 07115 विशेष किराया ट्रेन 18 जनवरी से29 फरवरी के बीच चलाई जाएगी।
यह गाड़ी18 जनवरी को रवाना होकर सोमवार को 3.20 बजे कोचुवेली पहुुंचेगी। यह गाड़ी पाल्लकाड़ स्टेशन पर 20.05/20.10 बजे रवाना होगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07116 कोचुवेली -हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ६ जनवरी से 2 मार्च तक चलेगी। कोचुवेली से 07.45 बजे रवाना होगी।
मंगलवार को 14.00 बजे हैदराबाद पहुंचेंगे। यह गाड़ी ओट्टोपालयम 15.50/15.52 बजे रवाना होगी। पाल्लकाड़ में 16.25/16.30 बजे रवाना होगी।
गाड़ी की संरचना
एसी 2-टियर कोच -1, एसी 3-टियर कोच -1, स्लीपर क्लास कोच -15 और 2 - लगेज कम ब्रेक वैन कोच होंगे।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
सिकंदराबाद, नलगोंडा, पिदुगुरल्ला, गुंटूर, तेनाली, ओंगोल, नेल्लोर, गुडुर, रेनिगुन्टा, तिरुपति, चित्तूर, काटपड़ी, अंबुर, वानीयंबादी, जोलारपेट्टई, सलेम, इरोड, तिरुप्पुर, कोयंबटूर, पलक्काड़ जंक्शन,ओट्टापलम, थ्रिस्सलाम, त्रिशूरम, कोट्टायम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, कयांकुलम, कोल्लम।
एक फेरा करेगी
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 82721 हैदराबाद कोचुवेली विशेष ट्रेन हैदराबाद से 11 जनवरी को 21.०० बजे रवाना होकर 13 जनवरी को 3.20 बजे कोचुवेली पहुुंचेगी। यह गाड़ी पाल्लकाड़ 20.05 /20.10 बजे पहुंचेगी। ओट्टोपालयम 20.35 /20.40 बजे रवाना होगी।