
10 हजार रुपये से भी कम में खरीदें ये 4 लैपटॉप, फीचर्स महंगे वाले को कर देंगे फेल
नई दिल्ली: आजकल लैपटॉप हर किसी के पास होता है, दरअसल लैपटॉप पर आप अपने जरूरी काम कर सकते हैं साथ ही इसे आप बड़ी आसानी से अपने साथ कहीं पर भी ले जा सकते हैं। आपको बता दें कि मार्केट में कई तरह के लैपटॉप मौजूद हैं लेकिन कुछ बेहद ही महंगे हैं लेकिन आज हम आपको ऐसे लैपटॉप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 10,000 से भी कम है।
लैपटॉप की जरूरत आजकल स्टूडेंट्स से लेकर ऑफिस जाने वाले लोगों को भी पड़ती है। यही वजह है कि हर कोई इसे खरीदना चाहता है लेकिन दाम ज्यादा होने की वजह से लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं लेकिन मार्केट में बेहद ही सस्ते लैपटॉप्स की एक बड़ी रेंज मौजूद हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
जोलो क्रोमबुक
इस लैपटॉप की कीमत 12,499 रुपये है। इस लैपटॉप में रैम और स्टोरेज की कैपेसिटी सही होने के साथ ही इंटेल प्रोसेसर दिया गया है।
आईबॉल एक्सीलेंस
इस लैपटॉप की कीमत केवल 9,999 रुपये है। इस भारतीय ब्रॉड के लैपटॉप का लुक और डिजाइन काफी बेहतर है और इसकी मदद से आप अपने जरूरी काम आसानी से निपटा सकते हैं।
माइक्रोमैक्स कैनवास लैपबुक
स्मार्टफोन बनाने के लिए जानी वाली कंपनी माइक्रोमैक्स के इस लैपबुक की कीमत 10,499 रुपये है। इस लैपटॉप की कीमत कम होने के बाद भी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। जिनमें एचडी डिस्प्ले के साथ ही रैम और हार्ड ड्राइव की स्टोरेज भी बेहतर है।
आईबॉल एक्सेम्प्लेयर कॉम्पबुक
इस लैपटॉप की कीमत 13,999 रुपये है। इसमें फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। सस्ता होने के बाद भी इसमें कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं।
Published on:
21 Oct 2018 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allकम्प्यूटर
गैजेट
ट्रेंडिंग
