17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Smart TV आैर लैपटाप खरीदने का ये है बेहतरीन मौका, 15 हजार से भी कम होगी कीमत

अाप मात्र 15,000 रुपये से भी कम कीमत में टीवी, फ्रिज आैर लैपटाॅप्स को खरीद सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि 32 इंच की एलर्इडी टीवी के साथ ही 11 इंच का लैपटाप भी एक मोबाइल से भी कम कीमत घर ला सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Smart TV

Smart TV आैर लैपटाप खरीदने का ये है बेहतरीन मौका, 15 हजार से भी कम होगी कीमत

नर्इ दिल्ली। अक्सर लोग इस बात के इंतजार में रहते हैं कि आखिर कब टीवी, फ्रिज जैस होम एप्लाएंस के दाम कम हों आैर वो उसे खरीद लें। यदि अाप भी इस इंतजार में है तो आपके लिए एक बेहतर मौका है। अापके पास भी ये खास मौका है। आज हम आपके इसी के बारे में बातने जा रहे हैं। बता दें कि अाप मात्र 15,000 रुपये से भी कम कीमत में टीवी, फ्रिज आैर लैपटाॅप्स को खरीद सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि 32 इंच की एलर्इडी टीवी के साथ ही 11 इंच का लैपटाप भी एक मोबाइल से भी कम कीमत घर ला सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन डिवाइस के फीचर्स आैर कीमतों के बारे में।


इस फीचर्स के साथ मिलेगा आपको टीवी
जिस टीवी की हम बात कर रहे हैं जिसकी डिस्पले 32 इंच की है आैर उसमें 1366x768 पिक्सल का रिलाॅल्युशन भी है। इस टीवी का अस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है। इस टीवी में आपको 16 जीबी की रैम आैर 8 जीबी की स्टोरेज भी मिलेगी। यही नहीं इस टीवी में आपको ARM CORTEX -A7 प्रोसेसर भी मिलेगा। अगर आप बेहतर साउंड सिस्टम की बात करें तो इस टीवी में आपको 10W के दो स्पीकर भी उपलब्ध होंगे। इस टीवी में आपको वार्इ-फार्इ आैर लैन कनेक्टिविटी भी मिलेगा जिससे आप वेब ब्राउजिंग का भी मजा ले सकते हैं। इस टीवी की कीमत मात्र 13,490 रुपये है। इस टीवी का मॅाडल iBall Compbook Exemplaire है।


क्या हैं लैपटाप के फीचर्स
अगर अाप लैपटाप की बात करें तो इसका नाम Micromax Canvas Lapbook L116 है आैर इसमें आपको 14 इंच की एलर्इडी स्क्रीन मिलेगी जिसकी स्क्रीन रेजाॅल्युशन 1366x768 पिक्सल का होगा। इस लैपटाॅप में आपको 64 बिट का विंडोज 10 आॅपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। इस लैपटाप में आपको 2जीबी का DDR3 रैम के साथ ही अापको 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगा। इस लैपटाप का कुल वजन 1.46 किलोग्राम है। जबकि डायमेंशन की बात करें तो ये 347x232x20 मिलिमीटर है। इस लैपटाप में बैटरी की बात करें तो इसमें 10 हजार एमएएमच की बैटरी है जो आपको 8.5 घंटे का बैटरी बैकअप देगा। इस लैपटाप की कीमत की बात करें तो ये आपको 10,499 रुपये में पेटीएम माॅल पर उपलब्ध है। वहीं यदि आप इसे अमेजन से खरीदते हैं तो ये आपको 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं।