डेल एक्सपीएस 13 का बेजल काफी पतला है और इसमें नई कूलिंग प्रणाली दी गई है
नए डिजाइन वाले इस लैपटॉप में वॉयस, टच या फेसियल रिकॉगनिसन से सक्रिय होता है
इसको व्हाइट और रोज गोल्ड रंगों में दाग-प्रतिरोधी कोटिंग के साथ लाया जा रहा है इसमे 8वीं पीढ़ी का क्वॉडकोर इंटेल प्रोसेसर, 16 जीबी रैम और 13 इंच की स्क्रीन है
यह दुनिया का पहला लैपटॉप है जिसको गोर थर्मल इंसुलेसन के साथ बनाया गया है जिससे यह गर्म नहीं होता