2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके टीवी को कंप्यूटर में बदल देगी ये छोटी सी डिवाइस

माइक्रोसॉफ्ट और आईबॉल द्वारा लायी गई इस डिवाइस को जेब में रख कर कहीं भी ले सकते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 20, 2015

iBall Splendo

iBall Splendo

नई
दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट और आईबॉल ने मिलकर एक ऎसी छोटी सी डिवाइस उतारी है जो आपके
टीवी को कंप्यूटर में बदल सकती है। स्पलेंडो नाम से आई इस डिवाइस को आप अपनी जेब
में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं। इस डिवाइस को टीवी से कनेक्ट करने के बाद आप
उसमें वो सभी काम कर सकते हैं जो एक पर्सनल कंप्यूटर होते हैं। इसकी कीमत 8999 रूपए
रखी गई है।


यह भी देखें- अपने स्लो हो चुके कंप्यूटर को ऎसे करें फास्ट

एक पॉकेट कंप्यूटर है
Splendo हकीकत में एक पोर्टेबल मिनी
डेस्काटॉप कंप्यूटर है। इसमें वो सभी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर मौजूद हैं जो एक पीसी
में होते हैं। यह विंडोज 8.1 ओएस पर काम करता है। इसके अलावा यह वायरलैस माऊस तथा
की-बोर्ड से क नेक्ट हो जाता है। इसमें दिए गए यूएसबी पोर्ट के तहत टीवी से कनेक्ट
करने के बाद आप वेब ब्राउजिंग समेत ईमेल चैक करने यूटयूब वीडियो देखने, गेम खेलने
और डॉक्यूमेंट्स एडिट करने जैसे कार्य कर सकते हैं।


यह भी देखें- इस तकनीक से विंडोज लेपटॉप में बदल जाएगा आपका स्मार्टफोन

ये हैं खास
फीचर

स्पलेंडो मिनी डेस्क्टॉप में 2जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी, एचडीएमआई
मेल प्लग, नॉर्मल यूएसबी पोर्ट, माइक्रोयूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0 आदि गए
हैं। इसके लिए कंपनी की ओर से 1 साल की वॉरंटी भी दी जा रही है। जुलाई से इस डिवाइस
को बिक्री के लिए जारी किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

image