
कोलकाता। बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि तीन नवम्बर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ होने वाला टी-20 मुकाबले के अब रद्द करने की कोई सम्भावना नहीं है।
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए इस मैच को रद्द करने या फिर कहीं और स्थानांतरित करने की मांग जोरों पर थी। गांगुली ने हालांकि कहा कि बोर्ड दिवाली के बाद आयोजन स्थलों के चयन को लेकर सावधानी बरतेगा।
गांगुली ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमने दिल्ली में अधिकारियों से बात की है। हम मैच के समय पर आयोजित होने की उम्मीद कर रहे हैं। अंतिम समय में यह मैच रद्द नहीं किया जा सकता।"
गांगुली ने कहा, "दिवाली के बाद उत्तर भारत में प्रदूषण का खतरा रहता है। हर तरफ धुआं और धूल होती है। आने वाले समय में हम दिवाली के बाद उत्तर भारत में मैचों के आयोजन को लेकर सावधानी बरतेंगे।"
गांगुली ने कहा कि उनकी जेटली स्टेडियम के मैदानकर्मियों से बात हुई है और उन्हें बताया गया है कि जैसे ही सूरज निकल आएगा, सब सामान्य हो जाएगा। गांगुली के मुताबिक जिस व्यक्ति से उनकी बात हुई है, वह दिल्ली कैपिटल्स का उनका ग्राउंड्समैन है।
Updated on:
01 Nov 2019 10:01 am
Published on:
01 Nov 2019 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
