5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वनडे रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिन तक नंबर-1 की पोजिशन पर रहने वाले 3 दिग्गज बल्लेबाज

वनडे रैंकिंग की टॉप पोजिशन पर रहना किसी भी बल्लेबाज का सपना होता है। कुछ ही बल्लेबाज ये कारनामा कर पाते हैं। जानिए टॉप-3 में कौन दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं।

2 min read
Google source verification
3 cricketer who remained on top for most in odi virat kohli

विराट कोहली तीसरे नंबर पर

क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज और गेंदबाज के लिए रैंकिंग का बहुत महत्व होता है। कई खिलाड़ी होते हैं जो शीर्ष पर अपनी पोजिशन बनाते हैं लेकिन बहुत जल्दी वो बाहर भी हो जाते हैं। रैंकिंग में शीर्ष स्थान पाना ज्यादा मुश्किल नहीं है लेकिन अपने नंबर को बरकरार रखना बड़ी बात होती है। कुछ खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने वनडे रैंकिंग की टॉप पोजिशन पर कई लंबे समय तक राज किया। आइए आपको इन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।


1) विवियन रिचर्डस

इस नाम से हर कोई वाकिफ होगा। विवियन जैसे खिलाड़ी बहुत कम इस दुनिया में पैदा होते हैं। क्रिकेट में उनके योगदान को कोई नहीं भूल सकता है। वनडे रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिन तक टॉप पर रहने का रिकॉर्ड रिचर्डस के नाम है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्डस ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा दिनों तक आईसीसी के नंबर-1 बल्लेबाज का ताज अपने सिर पर रखा था। 1748 दिन तक वो नंबर वन की पोजिशन में रहे और लिस्ट में टॉप पर उनका नाम ही आता है। ये रिकॉर्ड भी अब शायद कोई तोड़ नहीं पाएगा।

ये भी पढ़ें- 2022 में टीम इंडिया को मिले एक, दो नहीं बल्कि 5 कप्तान, देखिए पूरी लिस्ट


2) माइकल बेवन

बेवन मिडिल ऑर्डर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते थे। ऑस्ट्रेलिया को अकेले दम पर उन्होंने कई मुकाबले जिताए। लिस्ट में दूसरे नंबर पर बेवन का नाम आता है। बेवन वनडे क्रिकेट में 1259 दिनों तक नंबर-1 की पोजिशन पर रहे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 232 मैचों में 6912 रन बनाए।


3) विराट कोहली

विराट कोहली को इस दशक का सबसे बड़ा क्रिकेटर माना जाता है। इस सूची में तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है। कोहली 1258 दिन तक नंबर वन की पोजिशन पर रहे थे। अगर दो दिन और वो रहते तो माइकल बेवन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे। टीम इंडिया के लिए विराट अभी तक 260 वनडे मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 58.07 की औसत से 13249 रन बनाए हैं।