29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्मिंघम के बाद मैनचेस्टर में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका, जानें क्या कहते हैं इस मैदान के आंकड़े

टीम इंडिया करीब 12 साल बाद इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने जा रही है। इस बार टीम की कमान युवा कप्तान के हाथों में है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट मैच जीत चुका है।

2 min read
Google source verification
Ravindra Jadeja

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Photo Credit - BCCI)

भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जाना है। यहां टीम इंडिया ने 89 वर्षों के टेस्ट इतिहास में कभी जीत दर्ज नहीं की है। इस बार मेहमान टीम यहां इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी। भारत ने साल 1936 से लेकर अब तक ओल्ड ट्रैफर्ड में कुल नौ टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे चार मुकाबले गंवाने पड़े। वहीं, पांच मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए।

1936 में खेला था पहला टेस्ट

भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड में जुलाई 1936 में पहली बार टेस्ट मैच खेला था, जो ड्रॉ रहा। इसके बाद जुलाई 1946 में एक बार फिर दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। यहां जुलाई 1952 में इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ पारी और 207 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इसके बाद टीम इंडिया को जुलाई 1959 में खेले गए टेस्ट में 171 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत ने इस मैदान पर अगस्त 1971 में पांचवां टेस्ट खेला, जो ड्रॉ रहा। इसके बाद यहां जून 1974 में टीम इंडिया को 113 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।

जून 1982 और अगस्त 1990 में इस मैदान पर भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच ड्रॉ रहे, जबकि अगस्त 2014 में भारत को पारी और 54 रन से हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया करीब 12 साल बाद इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने जा रही है। इस बार टीम की कमान युवा कप्तान के हाथों में है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट मैच जीत चुका है। ऐसे में देश को 25 वर्षीय खिलाड़ी से खासा उम्मीदें हैं। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को पांच विकेट से गंवाया था। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट को 336 रन के अंतर से जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली।

टीम इंडिया के बराबरी का मौका

टीम इंडिया के पास लॉर्ड्स टेस्ट को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने का शानदार मौका था, लेकिन इस रोमांचक मैच में उसे 22 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी। फिलहाल पांच मुकाबलों की सीरीज में इंग्लैंड के पास 2-1 से लीड है। टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए हर हाल में शेष दो मुकाबले अपने नाम करने होंगे।