नई दिल्लीPublished: Jun 09, 2023 06:51:32 pm
Siddharth Rai
ऑस्ट्रेलिया के 469 रन के जवाब में भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 173 रन की बढ़त ले ली है। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने 89 और शार्दुल ठाकुर ने 51 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने भी 48 रन बनाए।
ICC World Test Championship Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुक़ाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इस मुक़ाबले में खराब शुरुआत के बावजूद भारत ने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की शानदार पारी की मदद से फॉलो ऑन बचा लिया है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 469 रन के स्कोर के जवाब में भारतीय टीम 296 रन पर सिमटी गई। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 173 रन की बढ़त बना ली है।