31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजिंक्य रहाणे को सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर करने पर भड़के फैंस, बोले – BCCI करती है भेदभाव

अजिंक्य रहाणे को दक्षिण अफ्रीका दौरे की समाप्ति के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। इस खिलाड़ी को करीब एक साल से टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि रहाणे ने इस साल रणजी ट्रॉफी 2022-23 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रनों का अंबार लगा दिया था। लेकिन बावजूद इसके चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में वापसी का कोई मौका नहीं दिया।  

2 min read
Google source verification
ajinkya.png

Ajinkya Rahane BCCI Annual Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के लिए खिलाड़ियों के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का नाम नहीं है। खराब फॉर्म के चलते रहाणे भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में उन्हें एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली और अब इन उनके करियर पर सवाल उठने लगे हैं। लेकिन भारतीय फैंस को बीसीसीआई की यह हरकत पसंद नहीं आई और बोर्ड को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।

अजिंक्य रहाणे को दक्षिण अफ्रीका दौरे की समाप्ति के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। इस खिलाड़ी को करीब एक साल से टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि रहाणे ने इस साल रणजी ट्रॉफी 2022-23 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रनों का अंबार लगा दिया था। लेकिन बावजूद इसके चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

एक यूजर ने लिखा, 'शर्म करो BCCI विराट कोहली को खराब फॉर्म के बाद भी टीम में जगह मिल सकती है। लेकिन रणजी में लगातार रन बनाए के बाद भी रहाणे की टीम में वापसी नहीं हुआ और अब एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया में जो रहाणे ने किया था उसके बाद ऐसा बेदभाव ठीक नहीं।'

आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का अहम हिस्सा बनने वाले है। CSK ने उनपर 50 लाख की मोटीम रकम खर्च कर टीम में शामिल किया है। वहीं खुद को साबित करने का रहाणे के पास एक आखिरी मौका है। हालांकि, अभी यह तय नहीं हो पा रहा है कि उनकी टीम में जगह बन रही सकती है या नहीं। इस बात को लेकर अभी भी हर किसी के दिमाग में संशेय बना हुआ।

उन्होंने आईपीएल में सीएसके के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, पुणे सुपर जाएंटस, केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला है। इस दौरान उनके बल्ले से 158 मैचो की 148 पारियो में 120.68 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 4074 रन बनाए है। वहीं उन्होंने 28 अर्धशतक और 2 शतक ठोके है।

Story Loader