28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट से कम नहीं इस क्रिकेटर की लव स्टोरी, अब करेंगे भारत की कप्तानी

अपने शांत स्वाभाव के लिए जाने-जाने वाले रहाणे की लव स्टोरी विराट और अनुष्का की लव स्टोरी से भी दिलचस्प है।

2 min read
Google source verification
rahane

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी गई है। रहाणे भारत के उन खिलाडियों में से हैं जो सुर्ख़ियों में कम ही आते हैं। अपने शांत स्वाभाव के लिए जाने-जाने वाले रहाणे की लव स्टोरी विराट और अनुष्का की लव स्टोरी से भी दिलचस्प है।

बचपन की दोस्त से की शादी
जी हां रहाणे की लव स्टोरी ने कभी सुर्खियां नहीं बटोरी लेकिन उनकी लवस्टोरी किसी फैरी टेल से कम नहीं हैं। रहाणे ने 26 सितंबर 2014 को अपनी गर्लफ्रेंड राधिका संग शादी रचाई थी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राधिका और अजिंक्य की शादी अरेंज मैरिज थी लेकिन दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते थे और बहुत अच्छे दोस्त थे। शादी से पहले रहाणे ने अपने सोशल नेटवकिंग एकाउंट पर राधिका को बेस्ट फ्रेंड बोलकर संबोधित किया था। राधिका मूल रूप से पुणे की हैं। दोनों का परिवार मुंबई के मुलुंड इलाके में रहता था तब से दोनों एक दूसरे के दोस्त थे।

❤️

A post shared by Radhika Rahane (@radhika_dhopavkar) on

@ajinkyarahane ❤️

A post shared by Radhika Rahane (@radhika_dhopavkar) on

आईपीएल में बनाया है ये रिकॉर्ड
रहाणे शानदार क्रिकेटर होने के साथ साथ कराटे में ब्‍लैक बेल्‍ट भी हैं। रहाणे अपने आदर्श राहुल द्रविड़ की तरह बिलकुल शांत स्वाभाव के हैं। इतना ही नहीं टी20 में फिट नहीं माने जाने वाले रहाणे के नाम आईपीएल में एक ओवर में 6 चौके मारने का भी रिकॉर्ड है। इन दिनों रहाणे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं। इस साल आईपीएल में राजस्थान का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है।

Wishing you all a healthy, prosperous and happiest new year 🎊 #welcome2018

A post shared by Radhika Rahane (@radhika_dhopavkar) on

#thisdaylastyear 😍😍😍

A post shared by Radhika Rahane (@radhika_dhopavkar) on

3 years down, forever to go ❤️ Happy anniversary @ajinkyarahane 😘

A post shared by Radhika Rahane (@radhika_dhopavkar) on

Wishing you all a healthy, prosperous and happiest new year 🎊 #welcome2018

A post shared by Radhika Rahane (@radhika_dhopavkar) on

अब करेंगे टीम की कप्तानी
भारत की तरफ से 44 टेस्‍ट, 90 वनडे और 20 टी-20 मैच खेल चुके अजिंक्‍य रहाणे वनडे और टी20 में अपनी परमानेंट जगह नहीं बना पाए हैं। 2011 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले रहाणे टीम में अंदर-बाहर होते रहते हैं। खैर अब जब विराट कोहली काउंटी क्रिकेट के चलते अफगानिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में रहाणे के पास अपना प्रदर्शन दोहराने का अच्‍छा मौका होगा।