क्रिकेट

गांगुली का यह धुरंधर बनेगा टीम इंडिया का नया चीफ सेलेक्टर!, झटके हैं 300 से ज्यादा विकेट

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया चीफ सेलेक्टर बनाया जा सकता है। अगरकर इसके लिए पहले भी एक बार आवेदन दे चुके हैं। ऐसे में इस बार बीसीसीआई उन्हें मौका दे सकती है।

2 min read

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को एक चौंकाने वाला फैसला लिया। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली वरिष्ठ चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है। शर्मा के अलावा बोर्ड ने देवाशीष मोहंती, हरविंदर सिंह और सुनील जोशी की मौजूदा समिति को हटाते हुए इन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे में भारतीय टीम का अगला चीफ सेलेक्टर कौन होगा इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया चीफ सेलेक्टर बनाया जा सकता है। अगरकर इसके लिए पहले भी एक बार आवेदन दे चुके हैं। ऐसे में इस बार बीसीसीआई उन्हें मौका दे सकती है। बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशो में सटीक बैठते हैं। इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बीसीसीआई अधिकारी का कहना है कि अजित अगरकर से अभी तक इस बारे में कोई बात नहीं हुई है। लेकिन अगर वह इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो पूरी तरह से उनकी च्वाइस है। पिछली बार वह काफी करीब आए थे, लेकिन मौका हाथ से निकाल गया था। वह युवा हैं, साथ ही उनके पास तीनों फॉर्मेट का अनुभव है जिसमें आईपीएल भी शामिल है।


अगरकर 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा उनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1998 में डेब्यू किया था और 2007 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच खेला। हालांकि वह आईपीएल 2013 तक खेलते रहे और आखिरकार उसी साल संन्यास का ऐलान किया। अगरकर ने संन्यास से पहले वनडे में 288 और टेस्ट में 58 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें: बतौर सलेक्टर 'चेतन शर्मा' के हटने से खुश हुए विराट कोहली फैंस, 'कर्मा' बताते हुए किए ये कमेन्ट

2012-13 में अपने फेयरवेल सीजन में, उन्होंने पहली बार मुंबई टीम की कप्तानी की थी और टीम को चैम्पियन बनाने में अहम रोल निभाया था। आगरकर साल 2008 से 2010 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेले थे। वो 2011 से 2013 के बीच तीन साल तक दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे और आखिरी बार आईपीएल में वो इसी टीम के साथ नजर आए थे।

चीफ सेलेक्टर बनने के लिए क्या जरूरी
-कोई भी खिलाड़ी जिसने 7 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले हों।
-30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों।
-10 वनडे या 20 लिस्ट-ए मैच खेले हों।
-5 साल से पहले क्रिकेट से रिटायर हो चुका हो।
-बीसीसीआई की किसी कमेटी का सदस्य ना हो और अगले 5 साल तक सेवाएं दे सके।

Published on:
19 Nov 2022 02:52 pm
Also Read
View All
बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने बाद शुरू हुआ टकराव, वर्ल्ड क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने ICC के खिलाफ छेड़ी नई जंग

गौतम गंभीर पर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा का चौंकाने वाला बयान, कहा – उन्हें टेस्ट क्रिकेट से हटा देना…

हम नहीं खेलेंगे… भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप फाइनल पर पूर्व पाकिस्तानी स्टार खिलाड़ी का विस्फोटक बयान

U19 World Cup Semifinal Scenario: पाकिस्तान से सुपर-6 में हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा भारत, लेकिन लगेगा 440 वोल्ट का तगड़ा झटका

नेट्स में सैमसन ने बुमराह की गेंद पर लगाए लंबे-लंबे शॉट, यह मंजर देख टीम के खिलाड़ी हुए हैरान, देखें Video

अगली खबर