यात्रियों के दो जत्थे दो जुलाई को जम्मू निवास से पहलगाम और बालटाल मार्ग से रवाना होंगे। दोनों मार्गों से रवाना होने वाले पहले जत्थों में दो-दो हजार यात्री शामिल होंगे। जत्थों का प्रस्थान दो जुलाई को होगा। यात्रा तीन जुलाई से 9 अगस्त तक जारी रहेगी।
जम्मू-कश्मीर के बाहर के तीर्थयात्रियों को नए सिम कार्ड उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इसके लिए यात्रियों को अपने पहचान पत्र देने होंगे। असल में घाटी के इस क्षेत्र में देश के अन्य हिस्सों के प्रीपेड सिम कार्ड बंद हो जाते हें। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर परिवहन निगम की ओर से दर्शनीय स्थलों की जानकारी तथा परिवहन सुविधा भी यहां से मिलेगी।
आधार शिविर में पंजीकरण
जम्मू-कश्मीर के मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद से हमारी संस्कृति और पर्यटन को बहुत नुकसान पहुंचा है। हम नहीं चाहते कि अमरनाथ यात्रा में कोई व्यावधान हो। अब हमारी सरकार का पूरा ध्यान अमरनाथ यात्रा को सुगम बनाने पर है।