
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंबाती रायडू ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया था। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है। रायडू ने कोहली पर तंज कसते हुए कहा था कि ऑरेंज कैप किसी टीम को खिताब नहीं दिलाती है, बल्कि टीम के एकजुट होकर प्रदर्शन करने से आप खिताब जीत सकते हैं।
इस बयान के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोहली के फैंस उनपर सोशल मीडिया पर निशाना साध रहे थे। लेकिन अब इन फैंस ने हद पार कर दी है और रायडू को अब अपने इस बयान के लिए सामाजिक स्तर पर भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन ट्रोल्स ने उनकी चार साल की बेटी और पत्नी को रेप कि धमकी दे डाली हैं। इस बात का खुलासा उनके दोस्त डॉ. सैम पॉल ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये किया है।
सैम पॉल ने लिखा, 'आज मैं अपने ससुराल वालों, अपने अच्छे दोस्त अंबाती रायडू, उनकी पत्नी विद्या और दो बच्चों के साथ के साथ डिनर करने के लिए बाहर गया था। रायडू अब स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक बहुत ही लोकप्रिय कमेंटेटर बन गए हैं। हाल ही में उन्होंने एक खास टीम की जीत और कप जीतने के बीच के अंतर के बारे में कुछ कहा था। जिससे हममें से अधिकांश सहमत हैं। लेकिन विराट कोहली का समर्थन करने वाले कुछ गुंडे, अपराधी और पीआर एजेंसियों ने इसे व्यक्तिगत रूप से लिया और उन लोगों ने रायडू और उनके परिवार के बारे में हमारे सोशल मीडिया के सभी पेजों पर अपमानजनक चीजें लिखना शुरू कर दी हैं। इन लोगों ने मेरी पत्नी अश्विनी और जिसने भी अंबाती रायडू की तस्वीरें पोस्ट की, उनके पेजों पर स्पष्ट रूप से अपमानजनक चीजें लिखना शुरू कर दी।'
पॉल ने आगे लिखा, 'कल शुरू में हम इस पर हंस रहे थे, लेकिन फिर रायडू की पत्नी विद्या ने मुझे बताया कि यह सिर्फ गाली नहीं थी। बल्कि उनकी बेटियों को जो एक साल और चार साल की हैं। उन्हें नुकसान पहुंचाने और उनका बलात्कार करने की धमकियां थीं। मैंने सोचा शायद इस तरह की बातों को नजरअंदाज कर देना चाहिए। यहां तक कि उनकी पत्नी को भी धमकी दी गई और उन्हें गालिया दी गईं।'
रायूडू के दोस्त ने आगे लिखा, ' लेकिन यह कोई मजाक नहीं है, क्योंकि एक आदमी ने अपनी ड्यूटी पूरी लगन से की है और कुछ अपराधियों को इतना घटिया बोलने की अनुमति कैसे दी जा सकती है। 1 साल के बच्चे और 4 साल के बच्चे को नुकसान पहुँचाने, जान से मारने और बलात्कार करने की धमकी देना एक संज्ञेय अपराध है और इन सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कहाँ है?
पॉल ने लिखा, 'मुझे पूरी उम्मीद है कि न्याय प्रणाली जिसमें पुलिस और न्यायपालिका भी शामिल है, अपराधियों की इस गतिविधि का संज्ञान लेगी और इन सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिनमें ऐसे लोग भी शामिल हैं जो इस तरह की कार्रवाई का समर्थन करते हैं।'
Updated on:
29 May 2024 10:06 pm
Published on:
29 May 2024 10:04 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
