
'सोनी टीवी' के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC)में होस्ट अमितब बच्चन ने क्रिकेट से जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प सवाल पूछा। यह सवाल पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ से जुड़ा था। सवाल उनके एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ा था और इसकी कीमत 12 लाख 50 हज़ार रुपये थी। इस सवाल को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा हो रही है।
अमितब बच्चन ने सामने बैठे कंटेस्टेंट से पूछा, 'इनमें से किस खिलाड़ी के पास इंजीनियरिंग की डिग्री नहीं है।' ऑपशन में दिग्गज पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले, आर अश्विन, कृष्णमाचारी श्रीकांत और राहुल द्रविड़ का नाम शामिल था। क्या आपको इस सवाल का जवाब पता है। इसका जवाब राहुल द्रविड़ है।
इन चार खिलाड़ियों में से सिर्फ द्रविड़ ही एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री नहीं है। इसके अलावा अनिल कुंबले, आर अश्विन और कृष्णमाचारी श्रीकांत तीनों खिलाड़ियों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री मौजूद है। पूर्व दिग्गज कृष्णमाचारी श्रीकांत के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री मौजूद है। इसके अलावा अश्विन ने इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी ने बीटेक किया है। वहीं अनिल कुंबले के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री मौजूद है।
इससे पहले इस शो में युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को लेकर एक सवाल पूछा गया था। यह छह लाख 40 हजार रुपये का सवाल बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर से पूछा गया था। सवाल था, 'कोलकाता नाइट राइडर्स के किस बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 के एक मैच में आखिरी ओवर में लगातार पांच सिक्स जड़े?' चार ऑप्शन दिए गए थे, जिसमें आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर के नाम थे। इस पर सैयामी ने बिल्कुल सही जवाब देते हुए रिंकू का नाम लिया और छह लाख 40 रुपये जीते थे।
Published on:
06 Sept 2023 03:44 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
