5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रसेल, रिंकू और नरेन ने उधेड़ी दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया, KKR ने 272 रन ठोकते हुए बनाया IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

DC vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर सुनील नरेन और आंद्रे रसेल की विस्फोटक पारियों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स के सामने 272 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है।

2 min read
Google source verification
kkr_vs_dc.png

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे संस्करण का 16वां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है। विशाखापत्तनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में एक बार फिर चौके छक्कों की बरसात देखने को मिली है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर सुनील नरेन और आंद्रे रसेल की विस्फोटक पारियों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स के सामने 272 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इसी आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 277 रन जड़े थे। सुनील नरेन ने 39 गेंद पर सात चौके आर सात सिक्स की मदद से 85 रन बनाए। वहीं रसेल ने 19 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और तीन सिक्स लगाए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत तूफानी रही। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और नरेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए मात्र 27 गेंद पर 60 रन जोड़े। कोलकाता को पांचवें ओवर में 60 के स्कोर पर पहला झटका लगा। एनरिच नॉर्त्जे ने फिल सॉल्ट को ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच कराया। इस गेंद से पहले वाली गेंद पर वॉर्नर ने सॉल्ट का कैच छोड़ा था। सॉल्ट ने 13 गेंद पर 18 रन बनाए।

इसके बाद इस मैच में डेब्यू करने वाले अंगकृश रघुवंशी क्रीज़ पर आए। रघुवंशी ने आते ही लंबे -लंबे शॉट्स खेलना शुरू किए। रघुवंशी और नरेन ने दूसरे विकेट के लिए 48 गेंद पर 104 रन बनाए। कोलकाता को 13वें ओवर में 164 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। मिचेल मार्श ने सुनील नरेन को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। नरेन शतक से चूक गए। इसके बाद रघुवंशी भी पवेलियन लौट गए। युवा बल्लेबाज ने बेहतरीन अर्धशतकय पारी खेलते हुए 27 गेंद पर 54 रन बनाए।

इसके बाद आंद्रे रसेल और कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 24 गेंद पर 56 रन बनाए। 17.2 ओवर में केकेआर ने अपना चौथा विकेट खोया। खलील अहमद ने उन्हें ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच आउट कराया। अय्यर ने 11 गेंद पर 18 रन बनाए। अंत में रिंकू सिंह और रसेल ने मिलकर टीम का स्कोर 260 के पार पहुंचाया। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 11 गेंद पर 32 रन जोड़े। रिंकू सिंह ने 8 गेंद पर 26 रन ठोके। दिल्ली के लिए एनरिच नॉर्तजे ने तीन, ईशांत शर्मा ने दो, मिशेल मार्श और खलील अहमद ने एक - एक विकेट झटके।