5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Andrew Symonds को 27 मई दी जाएगी श्रद्धांजलि, Townsville में होगा अंतिम कार्यक्रम, गिलक्रिस्ट समेत कई दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद

बीते दिनों 14 मई को एक कार एक्सीडेंट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वे 46 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ कर चले गए थे। ताजा जानकारी के अनुसार सायमंड्स को श्रद्धांजलि देने के लिए 27 मई को रिवरवे स्टेडियम में कार्यक्रम किया जा रहा है

2 min read
Google source verification
andrew_symonds.jpg

Andrew Symonds

Andrew Symonds Death in Car accident: गौरतलब है कि इसी महीने की 14 तारीख को एक सड़क दुर्घटना में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) की मौत हो गई थी। उन्होंने इस दुनिया को मात्र 46 साल की उम्र में छोड़ दिया, सायमंड्स की मौत की खबर से क्रिकेट जगत में शोक की लहर थी और अब एंड्रयू सायमंड्स को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के रिवरवे स्टेडियम में एक कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सायमंड्स के करीबी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट समेत अन्य लोगों के शामिल होने की भी खबर है। इस कार्यक्रम की थीम No-Jacket, no tie होगी

यह भी पढ़ें -Veer Mahan जिसनें WWE में मचा दिया है कोहराम, क्या बनेंगे भारत के तीसरे WWE चैंपियन

सायमंड्स के परिवार ने दी जानकारी

बता दें कि सायमंड्स के परिवार के अनुसार आने वाले सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वींसलैंड में एक शोक सभा आयोजित की जाएगी, यह पब्लिक शेयरमनी रिवरवे स्टेडियम में आयोजित होगी। यह जगह एंड्रयू सायमंड्स के घर से काफी ज्यादा नजदीक हैं। इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट, डेरेन लेहमन और जिम्मी मोहर जैसे खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद हैं।

ये सभी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस दिग्गज को आखिरी बार श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित होंगे। बता दें कि 14 मई की सुबह को सायमंड्स रिवर ब्रिज के पास गाड़ी चला रहे थे, तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कुछ ऐसा रहा सायमंड्स का क्रिकेट करियर

एंड्रयू सायमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल के पहले 2 सीजन में भी अपने जौहर दिखाए। साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के तरफ से 26 टेस्ट खेले, इस दौरान उनके बल्ले से 1462 रन निकले। टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 162 रन रहा। वही वनडे मुकाबले की बात करें, तो 198 वनडे मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 5088 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक भी निकले। वही T20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 मैच खेलने वाले सायमंड्स ने 48.14 की औसत से 337 रन बनाए। सायमंड्स ने आईपीएल में खेलते हुए 36.07 की औसत से 974 रन बनाए, इसके अलावा 20 विकेट लेने में भी कामयाब रहे। आईपीएल में सायमंड्स ने 39 मैच खेले।

यह भी पढ़ें -Asia Cup Hockey 2022: अब्दुल राणा के आखिरी मिनट में गोल की वजह से पाकिस्तान ने भारत के साथ ड्रा पर खत्म किया मुकाबला