8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशेज सीरीज: पांचवें टेस्ट के लिए स्टार्क की वापसी, स्मिथ भी फिट

मिशेल स्टार्क को इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले पांचवें और आखिरी एशेज टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है

2 min read
Google source verification
cricket australia

सिडनी. तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले पांचवें और आखिरी एशेज टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है जबकि कप्तान स्टीवन स्मिथ भी अपनी टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। स्टार्क ने एशेज टेस्ट के पहले तीन मैचों में 19 विकेट हासिल किये थे लेकिन एड़ी की चोट के कारण वह चौथे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। स्टार्क ने अब नेट पर अभ्यास करके अपनी फिटनेस के संकेत दे दिए हैं और वह आखिरी टेस्ट में तेज गेंदबाजी की अगुवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। स्टार्क को तेज गेंदबाज जैक्सन बर्ड की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। पांचवें टेस्ट मैच के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में स्टार्क के रूप में एकमात्र बदलाव किया गया है।

मैं पूरी तरह फिट हूं- स्मिथ
कप्तान स्मिथ ने कहा कि स्टार्क ने सुबह काफी अच्छा अभ्यास किया है और उन्होंने कहा है कि वह पांचवें टेस्ट मैच में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पांच मैचों की एशेज सीरीज के चार मैचों में 151 के औसत से अब तक सर्वाधिक 604 रन बना चुके कप्तान स्मिथ मंगलवार को अभ्यास से दूर रहे थे और ऐसे कयास लगाए जा रहे थे वह अंतिम टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। लेकिन अब उन्होंने कहा है कि वह टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के लिए पूरी तरह से फिट हैं। स्मिथ ने कहा, मैंने आज बल्लेबाजी के साथ साथ क्षेत्ररक्षण का भी अभ्यास किया है और एक शानदार कैच भी पकड़ा। मैं कल के लिए पूरी तरह से फिट हूं। एससीजी मेरा घरेलू मैदान है और मैं यहां खेलना पसंद करूंगा। मैंने अब तक कुछ स्कोर किए हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं यहां भी रन बनाऊंगा। मेजबान आस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाए हुई है। मेलबोर्न में हुए सीरीज का चौथा मैच ड्रा रहा था।