
पोंटिंग, कालिस और जयवर्धने से भी महंगे कोच निकले नेहरा, सैलरी उड़ा देगी आपके होश
नई दिल्ली। आईपीएल आते ही सारे खिलाड़ी मालामाल हो जाते हैं। आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ियों की ऊंची-ऊंची बोलियां लगती है। कभी कोई छोटा खिलाड़ी महंगा बिक जाता है तो कभी कोई दिग्गज बेहद सस्ता। ऑक्शन के दौरान क्रिकेटरों की सैलरी तो हमें पता चल जाती है, लेकिन कोचिंग स्टाफ को कितनी सैलरी मिलती है इस पर सस्पेंस बना रहता है। इस बार हर टीम के साथ कोई न कोई नामी चेहरा कोच के रूप में जुड़ा था। ऐसे में क्या आप जानते हैं आईपीएल का सबसे महंगा कोच कौन था।
चार करोड़ रूपए में किया था करार
आईपीएल में रिकी पोटिंग, लसिथ मलिंगा, गैरी कस्टर्न, टॉम मूडी, वीवीएस लक्ष्मण, शेन वॉर्न, जैक्स कालिस, विटोरी और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे दिग्गज अलग अलग टीम के साथ कोच के रूप में जुड़े। इन सब कोचों में सबसे अनोखे थे हमारे नेहरा जी। अनोखे इस लिए के इन सब दिग्गजों के होते हुए आईपीएल के सबसे महंगे कोच आशीष नेहरा बने। नेहरा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के साथ 4 करोड़ रूपए में करार किया था। ये राशि टीम इंडिया के सपोर्टिंग कोचिंग स्टाफ से ज्यादा है। जी हां आप को जान कर हैरानी होगी के नेहरा जी की फीस भारतीय टीम के सपोर्टिंग कोचिंग स्टाफ से दो गुनी है। भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं वहीं सपोर्टिंग कोचिंग स्टाफ को 2-2 करोड़ रूपए सालाना मिलते हैं।
सबसे महंगे नेहरा जी
नेहरा के अलावा आरसीबी के मुख्य कोच डेनियल विटोरी की फीस नेहरा जी के बराबर है। वहीं इनसे कम दिल्ली डेयरडेविल्स के हेड कोच रिकी पोटिंग की सैलरी 3.7 करोड़ और चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग की सैलरी 3.2 करोड़ रुपये है। इनके अलावा राजस्थान रॉयल्स के कोच शेन वॉर्न की सैलरी 2.7 करोड़ और कोलकाता नाइट राईडर्स के कोच जैक्स कालिस की सैलरी 2.25 करोड़ रुपये है। मुंबई इंडियंस के महेला जयवर्धने की सैलरी भी 2.25 करोड़ रुपये है। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी कोच वीवीएस लक्ष्मण और मुख्य कोच टॉम मूडी को दो-दो करोड़ रुपये सालाना दिया जाता है और आरसीबी के बैटिंग कोच गैरी कस्टर्न और मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा को 1.5-1.5 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिलता है।
टीम ने गेंदबाजी अच्छी की
आशीष नेहरा का ये पैकेज सब को चौका देने वाला है। बता दें रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर का प्रदर्शन हार साल की तरह इस साल भी कोई खास नहीं रहा। टीम की गेंदबाजी पिछले सीजन से बेहतर रही है। इस साल आरसीबी के पास क्रिस वोक्स और टिम साउथी जैसे अनुभवी गेंदबाज थे वहीं उमेश यादव और युजवेंद्र चहल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
Published on:
30 May 2018 01:25 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
