scriptAsia cup 2018 : 34 सालों से खेला जा रहा है एशिया कप, जानें कब कौन बना है चैम्पियन | Patrika News

Asia cup 2018 : 34 सालों से खेला जा रहा है एशिया कप, जानें कब कौन बना है चैम्पियन

locationनई दिल्लीPublished: Sep 29, 2018 04:37:27 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

1984 में शुरू हुए इस मुकाबले में भारत अब तक कुल 7 बार खिताब जीत चूका है। 34 सालो से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अब तक केवल 3 ही टीमें एशिया कप अपने नाम कर पाई हैं । तो चलिए देखते हैं कब और कौन सी टीमों ने इस ख़िताब पर अब तक कब्ज़ा जमाया है ।

Asia Cup 2018: 34 years of asia cup, 7 india, 5 srilanka, 2pakistan

भारतीय पत्रकार ने कोलंबिया की खिलाड़ी को किया प्रपोज, बड़ी रोचक है इनकी प्रेम कहानी

नई दिल्ली । संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए एशिया कप 2018 के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को तीन विकेट के अंतर से मात देते हुए भारत एक बार फिर से इस खिताब को अपने नाम करने में कामयाब रहा है। और इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने एशियाई देशों के बीच अपना वर्चस्व एक बार फिर से साबित कर दिया है। 1984 में शुरू हुए इस मुकाबले में भारत अब तक कुल 7 बार खिताब जीत चूका है। 34 सालो से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अब तक केवल 3 ही टीमें एशिया कप अपने नाम कर पाई हैं । तो चलिए देखते हैं कब और कौन सी टीमों ने इस ख़िताब पर अब तक कब्ज़ा जमाया है ।
पिछली दो बार से बांग्लादेश फाइनल में
एशिया कप का आयोजन अब तक 14 बार हुआ है पहली बार यह क्रिकेट टूर्नामेंट 1984 में खेला गया था । तब भारत को इस टूर्नामेंट को पहली बार खेलने और जीतने का गौरव प्राप्त हुआ था। तब से भारत ने अब तक कुल 7 बार या खिताब अपने नाम किया है । पिछली दो बार से लगातार भारत का मुकाबला बांग्लादेश से हो रहा है । 2018 में जहां भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया है । वही पिछली बार 2016 के फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट्स के बड़े अंतर् से हरा कर भारत एशिया कप चैम्पियन बना था ।
भारत सबसे ज्यादा 7 बार कर चूका है खिताब अपने नाम
इस ख़िताब को अब तक सिर्फ तीन ही टीमें जीत सकी है । पहली भारत दूसरी श्रीलंका और तीसरी पाकिस्तान। भारत इससे पहले 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 में एशिया कप का चैंपियन बन चुका है। एशिया कप के इतिहास में भारत ही एक ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा 7 बार यह खिताब अपने नाम की है। उसके बाद श्रीलंकाई टीम का नंबर आता है जो 5 बार एशिया कप चैंपियन रह चुकी है।वही पकिस्तान की टीम ने अब तक केवल दो बार ही यह खिताब अपने नाम किया है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो