नई दिल्ली । एशिया कप 2018 में कमाल के प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट टीम ने एशियाई देशों के बीच अपना वर्चस्व एक बार फिर से साबित कर दी है। संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए एशिया कप 2018 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को तीन विकेट के अंतर से मात देते हुए भारत एशिया का बॉस बन चुका है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश से मिले 223 रनों के लक्ष्य को सात विकेट के नुकसान पर आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सात बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाब हो गई।भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। आइये डालते हैं नजर एशिया कप 2018 की ट्रॉफी जितने के बाद भारतीय टीम को सेलिब्रेट करते हुए :-