
Asia Cup 2022
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने पांच विकेट से बड़ी जीत हासिल की। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ये फैसला रोहित शर्मा का एकदम सही रहा। भारतीय टीम के गेंदबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन इस मैच में देखने को मिला। पाकिस्तान की टीम ने 19.5 ओवर में 147 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। टीम इंडिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने भी निराश किया। विराट कोहली ने जरूर 35 रन बनाए। अंत में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। भारत की एशिया कप में पाकिस्तान के ऊपर ये चौथी जीत है।
पाकिस्तान के बल्लेबाज हुए फेल
पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अच्छी शुरूआत नहीं दिला पाए। बाबर 10 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का पहला शिकार बने। इसके बाद फखर जमां भी लंबी पारी नहीं खेल पाए। वो भी 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद इफ्तिखार अहमद और रिजवान ने साझेदारी बनाने के कोशिश की लेकिन बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अहमद भी आउट हो गए।
पांड्या ने इसके बाद पाकिस्तान टीम को लगातार दो बड़े झटके दिए। रिजवान ने भी आउट होने से पहले 42 गेंदों में 43 रन बनाए। पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज इसके बाद बड़ी पारी नहीं खेल पाया। उपकप्तान शादाब खान भी 10 रन ही बना पाए। अंत में रउफ और धानी ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर टीम का स्कोर 147 रन तक पहुंचाया। हालांकि पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई। 19.5 ओवर में पाकिस्तान की टीम ने 10 ओवर के नुकसान पर 147 रन बनाए।
भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन इस मैच में किया। भुवनेश्वर कुमार ने चार, हार्दिक पांड्या ने तीन, अर्शदीप सिंह ने दो और आवेश खान ने एक विकेट लिया। इस बार भारतीय स्पिनर्स एक भी विकेट इस मैच में नहीं ले पाए।
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: रोहित शर्मा T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, मार्टिन गुप्टिल को छोड़ा पीछे
हार्दिक पांड्या ने सिक्स लगाकर दिलाई जीत
टीम इंडिया को जीत के लिए 148 रन बनाने थे और पिच काफी अच्छी हो गई थी। इसका फायदा केएल राहुल नहीं उठा पाए और पहली ही गेंद पर उन्होंने विकेट गंवा दिया। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की। एक समय लगा कि दोनों लंबी पारियां खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दबाव में आकर रोहित शर्मा ने अपना विकेट 12 रन पर गंवा दिया।
विराट कोहली इस बार लय में लगे और कुछ दर्शनीय शॉट भी लगाए। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट भी पवेलियन पहुंच गए। उन्होंने 34 गेंदों में 35 रन बनाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी 18 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। भारत कौ अंतिम पांच ओवर में 51 रन चाहिए थे और क्रीज पर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या मौजूद थे। दोनों ने सूझबूझ से बल्लेबाजी की।
जडेजा ने इसके बाद 18वें ओवर में 11 रन बनाए और जीत की उम्मीद बढ़ाई। अंतिम दो ओवर में हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। अंतिम ओवर में जरूर रवींद्र जडेजा 35 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन पांड्या ने अंत में सिक्स लगाकर भारत को जीत दिला दी। हार्दिक पांड्या का इस मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन देखने को मिला। हार्दिक 17 गेंदों में 33 रन बनाकर अंत में नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने तीन और नसीम शाह ने दो विकेट लिए। भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल किया।
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: T-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली ने 300 चौके किए पूरे
Updated on:
29 Aug 2022 07:44 am
Published on:
28 Aug 2022 11:43 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
