
विराट कोहली को लेकर बयान
एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त से होगी। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 28 अगस्त को होगा। इस मैच का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विराट कोहली के ऊपर सभी की नजरें इस दौरान होंगी। विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म के कारण चर्चा में बने हैं। कई दिग्गज उनकी आलोचना कर चुके हैं। फैंस भी कह रहे हैं कि उन्हें टी-20 से ब्रेक लेना चाहिए। पिछले तीन साल से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। खैर अब पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने इस बार अपने बयान में विराट कोहली का बचाव किया है। उन्होंने जो बातें कही है वो फैंस के दिल को जरूर छू जाएंगी।
विराट कोहली को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान
वसीम अकरम ने बड़ा बयान देते हुए कहा, सोशल मीडिया पर कोहली की आलोचना हो रही है और ये बहुत गलत बात है। फॉर्म अस्थाई रहता है लेकिन क्लास तो हमेशा रहती है। कोहली महान क्रिकेटर्स में से एक हैं। मुझे उम्मीद है कि वो वापसी करेगा लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं करे। मैं ये बात मजाक में कह रहा हूं।
उन्होंने आगे कहा, बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना होती है और ऐसा होते रहेगा। आपने देखा होगा कि ये चीज हर दौर में होती है। ऐसे कई उदाहरण में आपको दे सकता हूं। मैं आपको बता दूं कि बाबर के पास अच्छी तकनीक है और वह इस वजह से अच्छा खेल रहा है। वो भी कोहली की तरह महान बन सकता है। इन दोनों की तुलना करना अभी जल्दबाजी होगी।
यह भी पढ़ें- 2 खिलाड़ी जिन्हें Asia Cup 2022 में विराट कोहली- ऋषभ पंत की वजह से बेंच पर बैठना होगा
क्या एशिया कप में विराट कोहली की फॉर्म वापस आएगी?
वैसे इससे पहले भी कई दिग्गज विराट कोहली का बचाव कर चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा विराट कोहली का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में भी विराट कोहली ने रन बनाए थे। हालांकि टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली से इस बार एशिया कप में बहुत उम्मीदें की जा रही है।
एशिया कप में विराट कोहली का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। कई रिकॉर्ड्स उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने नाम किए है। विराट कोहली अगर फॉर्म में वापसी करेंगे तो फिर ये टीम इंडिया के लिए अच्छा होगा। टीम के अन्य खिलाड़ियों का मनोबल भी इस वजह से बढ़ेगा। उन्हें देखकर युवा खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें- रॉयल लंदन कप में भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने लगातार तीसरा शतक लगाकर 500 रन किए पूरे
Published on:
23 Aug 2022 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
