पाकिस्तान से छिनी एशिया कप की मेजबानी! जानें अब किस देश में होगा आयोजन
नई दिल्लीPublished: Feb 05, 2023 09:47:23 am
Asia Cup 2023 : भारत के सामने पाकिस्तान ने हार मान ली है यानी भारतीय टीम अब एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। माना जा रहा है कि पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छिनना लगभग तय है। एशिया कप 2023 को लेकर शनिवार को बहरीन में एशियन क्रिकेट काउंसिल इमरजेंसी मीटिंग हुई। माना जा रहा है कि मार्च में होनी वाली अगली बैठक में नए वेन्यू की घोषणा की जाएगी।


पाकिस्तान से छिनी एशिया कप की मेजबानी! जानें अब किस देश में होगा आयोजन।
Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मुंह की खानी पड़ी है। भारत के सामने पाकिस्तान ने हार मान ली है यानी भारतीय टीम अब एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। माना जा रहा है कि पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छिनना लगभग तय है। एशिया कप 2023 को लेकर शनिवार को बहरीन में एशियन क्रिकेट काउंसिल इमरजेंसी मीटिंग हुई। इस दौरान एशिया कप समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि फिलहाल एशिया कप को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। जय शाह की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में तय हुआ है कि अगली बैठक मार्च में की जाएगी। उसी दौरान एशिया कप को लेकर फैसला होगा।